उत्तराखंड

uttarakhand

ऋषिकेश में बाइक सवार बदमाशों का आतंक, हथियारों के दम पर ज्वैलर्स से की लूट

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 19, 2024, 1:54 PM IST

Updated : Mar 19, 2024, 4:35 PM IST

Robbery case in Rishikesh उत्तराखंड के ऋषिकेश से बड़ी खबर सामने आई है. यहां बाइक सवार बदमाशों ने ज्वैलर्स के साथ लूटपाट की है. इस वारदात के बाद पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं स्थानीय लोग भी इस वारदात के बाद काफी डरे हुए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

ऋषिकेश: देहरादून जिले के ऋषिकेश शहर में सोमवार 18 मार्च को बाइक सवार बदमाशों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि ऋषिकेश कोतवाली की श्यामपुर चौकी क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने तमंचा दिखाकर ज्वैलर्स से लूटपाट की. लूटपाट की वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए.

वहीं, मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और बाइक सवार बदमाशों की धरपकड़ के लिए इलाके में नाकेबंदी भी की, लेकिन पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

पीड़ित ज्वैलर्स प्रवीण वर्मा ने बताया कि वो सोमवार रात को करीब 8.30 बजे वो अपनी दुकान से घर के लिए निकले थे, जैसे ही वो दुकान से घर की तरफ मुड़े तो मोड़ पर ही दो आदमी खड़े हुए थे. प्रवीण वर्मा का कहना है कि बदमाशों ने पहले उन्हें धक्का दिया और फिर उनकी बाइक गिराई. इसके बाद बदमाश प्रवीण वर्मा का बैग छीनकर भागने लगे.

प्रवीण वर्मा ने बताया कि उन्होंने बदमाशों के पीछे भागने का भी प्रयास किया तो बदमाशों ने उन्हें पिस्टल दिखाई, जिससे वो डर वही रुक गए. इसी बीच बदमाश वहां से भाग गए. प्रवीण वर्मा के मुताबिक बैग में सोने व चांदी के कुछ जेवरात थे और करीब 25 से 30 हजार रुपए का कैश था. कुल मिलाकर बदमाशों ने प्रवीण वर्मा से करीब एक लाख रुपए की लूट की है.

वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रवीण वर्मा से जानकारी ली और उनकी तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. सीओ संदीप नेगी ने बताया कि वारदात की जानकारी मिलने पर कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने मौका मुआयन किया है. मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपियों की धर पकड़ के प्रयास शुरू कर दिए है. एसओजी की मदद भी ली जा रही है. जल्दी ही मामले का खुलासा किया जाएगा.

पढ़ें---

लक्सर में बैंक ऑफ बड़ौदा के मिनी बैंक सेवा केंद्र में चोरी, नमाज पढ़ने गया संचालक, ₹2.70 लाख उड़ा ले गए चोर

लक्सर पुलिस के हत्थे चढ़े पांच नशा तस्कर, अंग्रेजी वाइन के साथ कच्ची शराब बरामद

Last Updated :Mar 19, 2024, 4:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details