उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

जीएनएम व पैरामेडिकल प्रशिक्षण परीक्षा शुल्क जमा करने का कल अंतिम मौका - Annual exam in medical colleges

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 6, 2024, 7:53 AM IST

जीएनएम, एएनएम समेत पैरामेडिकल प्रशिक्षणों में अध्ययनरत छात्रों की परीक्षा (Annual exam in medical colleges) शुल्क जमा करने तिथि बढ़ा दी है. इसके अब छात्र सात मई तक परीक्षा शुल्क जमा कर सकते हैं. इसके अलावा बीएससी नर्सिंग और एमएससी नर्सिंग के लिए आवेदन भी शुरू हो गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

लखनऊ : नर्सिंग और पैरामेडिकल कॉलेजों में जून में होने वाली मुख्य वार्षिक परीक्षाओं के लिए शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ा कर सात मई 2024 कर दी गई है. इसके लिए स्टेट मेडिकल फैकल्टी द्वारा प्रशिक्षण केन्द्रों के प्रधानाचार्यों को निर्देश भेजे जा चुके हैं. फैकल्टी सचिव डॉ. आलोक कुमार ने बताया कि जीएनएम, एएनएम समेत पैरामेडिकल प्रशिक्षणों में एक्सरे टेक्नीशियन, लैबोरेटरी टेक्नीशियन आदि की वार्षिक परीक्षाएं होनी हैं. इसके लिए कई संस्थानों के पंजीकृत छात्रों का परीक्षा शुल्क नहीं जमा हुआ है. जिसकी वजह से प्रवेश पत्र नहीं जारी किए जा रहे हैं. पूर्व में भी नोटिस दी जा चुकी है, यह अंतिम नोटिस है, शुल्क न जमा करने पर छात्र परीक्षा से वंचित होंगे.



बता दें, प्रदेश में बीएससी नर्सिंग की 13030, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग की 2460 सीटें हैं. इनमें करीब 12 हजार सीटें निजी कॉलेजों में हैं. प्रदेश के 23 मेडिकल कॉलेजों में बीएससी की पढ़ाई हो रही है. इन सभी कॉलेजों में बीएससी नर्सिंग और पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया 25 अप्रैल से शुरू हुआ था. आवेदन ऑनलाइन किया जा रहा है. शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख सात मई है. इसके लिए अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर विस्तृत विवरण देखा जा सकता है.

डॉ. आलोक कुमार के अनुसार बीएससी नर्सिंग और एमएससी नर्सिंग के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं. परीक्षा में बैठने के लिए हजारों की संख्या में स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है. स्टूडेंट वेबसाइट पर जाकर के इसके लिए अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू है. अभ्यर्थियों के पास आवेदन करने के लिए एक महीने तक का समय है. बीएससी व पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग के लिए आवेदन करने पर ऑनलाइन प्रवेश पत्र भेजा जाएगा. 14 जून को परीक्षा होगी. परीक्षा केंद्र आगरा, अलीगढ़, अयोध्या, आजमगढ़, बरेली, बस्ती, बांदा, गाजियाबाद, गोंडा, झांसी, गोरखपुर, कानपुर, लखनऊ, मेरठ, मिर्जापुर, मुरादाबाद, प्रयागराज, सहारनपुर और वाराणसी जिले में बनाए जाएंगे.

यह भी पढ़ें : नए मेडिकल कॉलेजों को मिलेंगे शिक्षक, तैनाती के लिए 5 जनवरी को होगी काउंसलिंग

यह भी पढ़ें : अपना घर आश्रम पूरा करेगा राजस्थान के सभी मेडिकल कॉलेजों में कैडेवर की कमी, हर महीने दे सकता है 400 डेडबॉडी

ABOUT THE AUTHOR

...view details