छत्तीसगढ़

chhattisgarh

पेंड्रा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, सरकारी कर्मचारी घोषित करने की मांग

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 17, 2024, 10:29 AM IST

Updated : Feb 17, 2024, 12:44 PM IST

Anganwadi Workers Protest In Pendra लोकसभा चुनाव से पहले पेंड्रा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतर गई है. शुक्रवार को बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने धरना दिया और नारेबाजी की.

Anganwadi workers protest in Pendra
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

गौरेला पेंड्रा मरवाही:पेंड्रा के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर शुक्रवार को धरना प्रदर्शन किया और जल्द से जल्द उन्हें शासकीय कर्मचारी घोषित करने की मांग की. प्रदर्शन में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष के साथ ही तीनो ब्लॉक की अध्यक्ष और बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका शामिल हुई.

मांगों के लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने 8 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू किया. इन आठ सूत्रीय मांगों में शासकीय कर्मचारी घोषित करने की मांग, मानदेय में बढ़ोतरी, शिक्षाकर्मियों के बराबर वेतन देने, पेंशन, ग्रेज्यूटी नियमित करने, सहायिकाओं की नियमित भर्ती सहित 8 मांगों को लेकर धरना दिया. प्रदर्शनकारियों ने राज्य सरकार व केंद्र सरकार के नाम स्थानीय प्रशासन को ज्ञापन सौंपा. कार्यकर्ताओं ने मांगें जल्द से जल्द पूरा नहीं होने पर आने वाले दिनों में उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दी है.

हमारी 8 सूत्रीय मांग है. पिछली सरकार में 43 दिन धरने पर बैठे और हमारी कुछ मांगे पूरी हुई लेकिन प्रमुख मांगे अब भी पूरी नहीं हुई है. सरकार जल्द से जल्द हमारी मांगों पर ध्यान दें और उन्हें पूर करें -शाइस्ता परवीन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन दिया है. कलेक्टर के पास भेजा जाएगा. -सोनू अग्रवाल तहसीलदार

उग्र आंदोलन की दी चेतावनी: अब देखना होगा कि सरकार इन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मांगों को पूरी करती है या फिर उन्हें इंतजार करना पड़ेगा. इससे पहले भूपेश सरकार के कार्यकाल में भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन और हड़ताल की थी. जिसके बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की कुछ मांगें पूरी हुई.

आंगनबाड़ी वर्कर्स ने केंद्र के खिलाफ किया प्रदर्शन, छह सूत्रीय मांग का सौंपा ज्ञापन
भूमकाल दिवस के दौरान सीएम विष्णुदेव साय के खिलाफ प्रदर्शन, हसदेव अरण्य की कटाई के खिलाफ गुस्सा
गौरेला आंगनबाड़ी में फर्जी दस्तावेजों के जरिए नौकरी का आरोप,कलेक्टर से जांच की मांग


Last Updated :Feb 17, 2024, 12:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details