उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

आगरा में एआरटीओ की टीम को दबंगों ने दौड़ा लिया, लाठी-डंडों और सरिया से हमला

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 16, 2024, 1:45 PM IST

आगरा में वाहनों की चेकिंग कर रही परिवहन विभाग की टीम पर हमला और मारपीट (ARTO Team Attacked in Agra) का मामला दर्ज किया गया है. एआरटीओ का आरोप है कि चेकिंग के दौरान कुछ कार सवार लोगों ने लाठी-डंडों और सरिया से मारा पीटा और सरकारी गाड़ी में तोड़फोड़ की.

Etv Bharat
Etv Bharat

आगरा :ताजनगरी में इनर रिंग रोड पर वाहनों की चेकिंग कर रही परिवहन विभाग के एआरटीओ की टीम पर कुछ दबंगों ने हमला कर दिया. दबंगों ने लाठी-डंडों से मारपीट की. जिसमें एआरटीओ की टीम में शामिल कई कर्मचारी चोटिल हो गए. हमलावरों से बचाने के लिए परिवहन विभाग की टीम ने गाड़ी दौड़ा दी. टीम ने आगरा कानपुर हाईवे स्थित छलेसर पुलिस चौकी पर पहुंच कर जान बचाई. हमले में एक सिपाही को चोटें आई हैं. पुलिस ने घायल सिपाही का मेडिकल कराया है. साथ ही आरोपी हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. ​कार के नंबर के आधार पर पुलिस अब आरोपी हमलावरों की तलाश में जुट गई है.

कार सवारों ने किया हमला

मामला शुक्रवार का है. परिवहन विभाग की टीम इनर रिंग रोड पर बने एडीए के टोल प्लाजा से आगरा की तरफ जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. एआरटीओ शिवकुमार के आदेश पर सिपाही सतपाल और अनुराग द्विवेदी वाहनों को रोक कर चेक कर रहे थे. तभी आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे की ओर से आ रही कार को सिपाही ने हाथ देकर रुकवाया. कार रुकी और उसमें सवार चार-पांच लोग हाथों में लाठी, डंडे और सरिया लेकर उतरे और सिपाही हमला कर दिया. जिससे चीख पुकार मच गई. एआरटीओ शिवकुमार और सिपाही अनुराग द्विवेदी ने साथी को बचाने की कोशिश की, लेकिन हमलावरों ने उन पर पर भी हमला बोल दिया. एआरटीओ का आरोप है कि लाठी-डंडे से मारपीट करने के साथ ही हमलावरों ने तमंचे से गोली मारने की धमकी दी और सरकारी गाड़ी तोड़ दी.

भागकर पुलिस चौकी में ली शरण : एआरटीओ शिवकुमार ने दबंगों के हमले की सूचना पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को दी. इसके साथ ही हमलावरों से बचाने के लिए एआरटीओ और सिपाहियों ने गाड़ी दौड़ा दी. एआरटीओ और सिपाहियों ने छलेसर चौकी में पहुंचकर अपनी जान बचाई. एआरटीओ और उनकी टीम पर हमले की सूचना से अधिकारियों में हड़कंप मच गया. परिवहन विभाग के अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए, लेकिन तब तक आरोपी हमलावर मौके से कार से फरार हो गए. एआरटीओ शिवकुमार ने बताया कि हमलावर दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

यह भी पढ़ें : ललितपुर में वाहन चेकिंग करते समय ARTO पर हुआ जानलेवा हमला

यह भी पढ़ें : मिर्जापुर में एआरटीओ पर जानलेवा हमला

ABOUT THE AUTHOR

...view details