ETV Bharat / state

ललितपुर में वाहन चेकिंग करते समय ARTO पर हुआ जानलेवा हमला

author img

By

Published : Oct 18, 2019, 10:55 PM IST

यूपी के ललितपुर में भारी वाहनों की चेकिंग के दौरान एआरटीओ पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया. दरअसल, एआरटीओ ने तीन ओवरलोड ट्रकों को कांटा कराने का दबाव बना रहे थे, तभी ट्रक चालकों और मालिक के साथ आए कुछ लोगों ने एआरटीओ टीम पर हमला कर ट्रक छुड़ा कर ले गए.

मिर्जा मंजर बेग, पुलिस अधीक्षक

ललितपुर : उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में वाहन चेकिंग के दौरान एआरटीओ पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया. घटना सदर कोतवाली अंतर्गत गल्ला मंडी के समीप की है, जहां आरोपी ओवरलोड वाहन को छुड़ाने के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान एआरटीओ विवेक शुक्ला पर जानलेवा हमला कर दिया गया. यही नहीं हथियार दिखाते हुए जान से मारने की धमकी देकर बदमाशों ने ओवरलोड वाहन को छुड़ा कर ले गए और पुलिस भी तमाशबीन बनी रही. जिसके बाद एआरटीओ ने सदर कोतवाली में तहरीर देकर 20 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया.

ललितपुर में एआरटीओ पर हमला.

ड्राइवरों ने ओवरलोड ट्रकों को कांटा कराने से किया मना
शासन के निर्देश पर ओवरलोड वाहनों के खिलाफ परिवहन विभाग का वाहन चेकिंग अभियान चल रहा है. इसी क्रम में ललितपुर एआरटीओ सदर कोतवाली अन्तर्गत स्थित गल्ला मंडी के समीप वाहनों की जांच कर रहे थे. तभी उनकी नजर अवैध पत्थरों से भरे तीन बड़े ट्राला पर पड़ी. जो पूरी तरह ओवरलोड थे. जिन्हें रोककर ड्राइवरों से कांटा करवाने की बात कही गई.

पुलिस बनी रही तमाशबीन
यहां ड्राइवरों ने कांटा कराने के बजाय अपने मालिक को फोन कर दिया. देखते ही देखते थोड़ी देर में मालिक और उसके दबंग साथियों ने एआरटीओ पर ट्रकों को छोड़ने का दबाब बनाया. जिसके बाद एआरटीओ ने 100 डायल पर फोन करके पुलिस को मौके बुला लिया, लेकिन पुलिस मौके पर पहुंचकर तमाशबीन बनी रही और ट्रक मालिक और उसके साथियों ने एआरटीओ पर हमला किया और ओवरलोडिंग वाहन छुड़ा कर ले गए.

एआरटीओ ने बताई ये बात

मैंने डॉयल 100 पर फोन करके बुलाया. डायल 100 भी 20 मिनट में आ गई और उन्होंने भी कहा कि कांटा करवा लो, लेकिन वह तैयार नहीं हुए. इतने में स्थानीय प्रभावशाली नेता ने आकर मुझे धक्का दिया और धमकी देते हुए ट्रक ले गए. क्योंकि उनके साथ हथियारबंद लोग थे तो डॉयल 100 भी कुछ नहीं कर सकी.

एआरटीओ ने शिकायत दर्ज कराई है. ट्राला के मालिक और ड्राइवर के द्वारा अभद्रता की गई. उनकी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. इसमे जो भी सच्चाई होगी, उसके आधार पर वैधानिक कार्रवाई करेंगे.
पुलिस अधीक्षक मिर्जा मंजर बेग

Intro:एंकर-उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में वाहनों की चैकिंग करते समय एआरटीओ पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया.घटना सदर कोतवाली अंतर्गत गल्ला मंडी के समीप की है जहाँ पर ओवरलोड वाहन को छुड़ाने को लेकर एआरटीओ विवेक शुक्ला पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया.यही नहीं हथियार दिखाते हुए जान से मारने की धमकी दी और ओवरलोडिंग वाहन को छुड़ा कर ले गए और पुलिस भी तमाशबीन बनी रही.जिसके बाद एआरटीओ ने सदर कोतवाली में तहरीर देकर 20 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया.


Body:वीओ-बताते चले कि शासन के निर्देश पर ओवरलोड वाहनों के खिलाफ परिवहन विभाग अभियान छेड़े हुए हैं.इसी क्रम में ललितपुर एआरटीओ विवेक शुक्ला सदर कोतवाली अन्तर्गत स्थित गल्ला मंडी के समीप वाहनों की जांच कर रहे थे.तभी उनकी नजर अवैध पत्थरों को ढोकर ले जा रहे तीन बड़े ट्राला पर पड़ी.जो पूरी तरह ओवरलोड थे.जिन्हें रोककर ड्राइवरों से कांटा करवाने की बात कही.यहाँ ड्राइवरों ने कांटा कराने के बजाय अपने मालिक को फोन कर दिया.थोड़ी देर में पहुंचे मालिक व दबंग साथियों ने एआरटीओ पर ट्रकों को छोड़ने का दबाब बनाया.जिसके बाद एआरटीओ ने 100 डायल पर फोन करके पुलिस को मौके बुला किया.लेकिन पुलिस मौके पर पहुंचकर तमाशबीन बनी रही और ट्रक मालिक व उसके साथियों ने एआरटीओ पर हमला किया और ओवरलोडिंग वाहन छुड़ा कर ले गए.जिसके बाद कोतवाली पहुंच कर एआरटीओ ने संबंधित धाराओं में 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

बाइट-वही जब एआरटीओ से मामले की जानकारी की तो बताया कि गल्ला मंडी के पास वाहन चेक कर रहे थे.तभी वहाँ से पत्थर लदे हुए ट्रक निकल रहे थे.जिनमे से 3 ट्रालों में पत्थर ओवरलोड थे.तो उसके ड्राइवरों को रोककर धर्मकांटे पर कांटा कराने को कहा तो ड्राइवरों ने कांटा कराने से मना कर दिया.उन्होंने कहा की ये कांटा पर्ची हमारे मालिक के आने के बाद ही दिखाएंगे. जिसके बाद उनके लोग आने लगे और मुझे धमकाने लगे तो मैने भी डॉयल 100 पर फोन करके बुलाया.डायल 100 भी 20 मिनिट में आ गई और उन्होंने भी कहा कि कांटा करवा लो लेकिन वह तैयार नही हुए.इतने में वहाँ लोकल के प्रभावशाली नेता है उन्होंने आकर मुझे धक्का देकर डरा धमका कर ट्रक ले गए.चूँकि उनके साथ हथियारबंद लोग थे तो डॉयल 100 भी कुछ नही कर सकी.

बाइट-विवेक शुक्ला(ARTO ललितपुर)


Conclusion:बाइट-वही पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ARTO के द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया गया है जिसमे उनके द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई है कि जब वह चैकिंग कर रहे थे तो ट्राला के मालिक और ड्राइवर के द्वारा अभद्रता की गई.उनकी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है.इसमे जो भी सच्चाई होगी उसके आधार पर वैधानिक कार्यवाही करेंगे।

बाइट-पुलिस अधीक्षक मिर्जा मंजर बेग


नॉट-इस खबर से संबंधित ARTO की बाइट wrap से up_lal_02_attack_on_arto_vis_byte_7203547 स्लग के साथ भेज दी गई है कृपया संज्ञान लें
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.