बिहार

bihar

कड़ी सुरक्षा में होगा वैशाली में नामांकन, तेजस्वी और चिराग के शक्ति प्रदर्शन को लेकर प्रशासन अलर्ट - lok sabha election 2024

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 28, 2024, 8:24 PM IST

Nomination in Vaishali : वैशाली लोकसभा चुनाव के लिए होने वाले नामांकन की प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है. नामांकन के दौरान तेजस्वी यादव और चिराग पासवान के शक्ति प्रदर्शन के कयास को लेकर जिला प्रशासन सतर्क हो गई है. नॉमिनेशन के दौरान शहर में सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक बड़े वाहनों के शहर में प्रवेश नहीं करेगा. पढ़ें पूरी खबर.

लोकसभा चुनाव
लोकसभा चुनाव

वैशाली लोकसभा चुनाव

वैशाली: बिहार के दूसरे चरण का चुनाव हो चुका है.वैशाली का हाजीपुर लोकसभा सीट बेहद खास बताया जा रहा है. लोकसभा चुनाव के नामांकन की तिथि 26 अप्रैल से 3 मई 2024 तक है. इसमें हाजीपुर शहर में यातायात सुगम रहे इसके लिए हम लोगों ने व्यवस्था किया है. बड़े वाहन है वह रामशीषचौक से आगे शहर की तरफ प्रवेश नहीं करेंगे. उसके बाद पटना से गांधी सेतु होते हुए गार्डनिया चौक और जाढुआ मोड़ होते हुए कौनहारा मोड होते हुए शहर में प्रवेश करता है उसे पर भी रोक लगा रहेगा.

शक्ति प्रदर्शन को लेकर प्रशासन मुस्तैद: बता दें कि दिवंगत कद्दावर नेता रामविलास पासवान के पुत्र चिराग पासवान जो लोजपा रामविलास के टिकट पर एनडीए के उम्मीदवार है. वहीं दूसरी ओर वैशाली जिले के राघोपुर विधानसभा से जीतकर राजद के तेजस्वी यादव आए थे. ऐसे में हाजीपुर लोकसभा सीट उनके लिए भी खासा महत्वपूर्ण है. यहां से राजद के टिकट पर शिवचंद्र राम चिराग पासवान से मुकाबला करेंगे. ऐसे में उम्मीद लगाए जा रहा है कि नॉमिनेशन के दौरान चिराग पासवान और तेजस्वी यादव अपने-अपने समर्थकों के साथ शक्ति प्रदर्शन कर सकते हैं.

3 मई तक होगा नामांकन:हाजीपुर डीएसपी ट्रैफिक दिलीप कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव के नामांकन की तिथि 26 अप्रैल से 3 मई 2024 तक है. इसमें हाजीपुर शहर में यातायात सुगम रहे इसके लिए हम लोगों ने व्यवस्था किया है. जो भी बस है या बड़े वाहन हैं वह रामशीषचौक से आगे शहर की तरफ प्रवेश नहीं करेंगे. उसके बाद पटना से गांधी सेतु होते हुए गार्डनिया चौक और जाढुआ मोड़ होते हुए कौनहारा मोड होते हुए शहर में प्रवेश करता है उसे पर भी रोक लगा रहेगा.

एंबुलेंस और स्कूल बस पर रोक नहीं: हाजीपुर डीएसपी ट्रैफिक ने बताया कि "सर्किट हाउस बीएसएनल गोलंबर होते हुए रामशीषचौक चौक पर जगह निर्धारित किया जाएगा. वहीं तक आएंगे और वहीं पर यात्री को उतरेंगे और वहीं से फिर यात्री को चढ़कर पटना के लिए प्रस्थान करेंगे."शहर की ओर बस के प्रवेश पर रोक रहेगी अनजान पीर के तरफ से भी बस और माल वाहक वाहन को शहर में प्रवेश पर रोक रहेगी और इसमें जो इमरजेंसी सेवा एंबुलेंस और स्कूल बस इस पर रोक नहीं रहेगी.

सुबह आठ बजे से पांच बजे तक नो इंट्री: उन्होंने बताया कि सुबह 8 बजे से लेकर 5 बजे शाम तक रोक रहेगा. रामाशीष चौक से शहर की ओर अगर बाहर जाते हैं तो कोई यातायात व्यवस्था बाधित हो जाएगा इसलिए रोक रहेगी. नामांकन में जो बस आएगी कोई भी बस रामाशीष चौक तक ही रहेंगे उसके आगे नहीं जाएंगे और भी व्यवस्था किया गया है जो भी उम्मीदवार आएंगे उनके तीन गाड़ी समाहरणालय गेट से अंदर प्रदेश करेगा. वह भी वह उतरेंगे और समाहरणालय में नामांकन करने जाएंगे. उनकी गाड़ी अक्षयवट राय स्टेडियम में लगेगी बाकी.

ये भी पढ़ें

लोकतंत्र की पिच पर लंबी पारियों का रहा है वैशाली में रिवाज, जानें क्या कहता है लोकसभा का समीकरण? - Lok Sabha Election 2024

मुन्ना शुक्ला को RJD ने वैशाली से दिया टिकट, लालू ने दोनों बेटियों को मैदान में उतारा, सिवान छोड़कर 22 सीटों पर दिया कैंडिटेट - RJD Candidate List

ABOUT THE AUTHOR

...view details