हरियाणा

haryana

चंडीगढ़ मेयर पर SC के फैसले पर आम आदमी पार्टी में जश्न का माहौल, अनुराग ढांडा बोले- BJP की साजिश विफल

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 22, 2024, 10:10 AM IST

Chandigarh Mayor: चंडीगढ़ मेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद आम आदमी पार्टी गदगद है. हरियाणा आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने बीजेपी को नसीहत दी है कि अपनों को बचाकर रखें.

Chandigarh Mayor Aam Aadmi Party
Etv Bharat

रोहतक/भिवानी: सुप्रीम कोर्ट ने चंडीगढ़ मेयर के मामले में फैसला देते हुए आम आदमी पार्टी के कुलदीप कुमार टीटा को मेयर घोषित कर दिया है. जिसे लेकर आम आदमी पार्टी में जश्न का माहौल है. रोहतक आम आदमी पार्टी के जोनल कार्यालय में इस फैसले को लेकर खुशी मनाते हुए ढोल बजा लड्डू बांटे गए. इस दौरान हरियाणा आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा ने भारतीय जनता पार्टी को चुनौती देते हुआ कहा कि अब वे अपने पार्षदों को बचा कर रखें.

'लोकतंत्र की जीत': अनुराग ढांडा ने कहा है "सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से लोकतंत्र की जीत हुई है. भारतीय जनता पार्टी ने साजिश रच कर बैलेट पेपर को खराब करवाया था. वे सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं और इस फैसले के आने के बाद लोकसभा चुनाव और हरियाणा विधानसभा के चुनाव पर काफी प्रभाव पड़ेगा, क्योंकि लोगों के सामने यह सच्चाई आ गई है कि भारतीय जनता पार्टी हारने के बाद किस तरह की साजिश रचती है. जहां तक आम आदमी पार्टी के पार्षदों को तोड़ने की बात है तो वह भी साजिश रच कर किया गया है, लेकिन अब भाजपा अपने पार्षदों को बचाकर रखें. "

BJP को AAP की नसीहत: अनुराग ढांडा ने कहा "भाजपा किसानों को बार-बार समय देकर समय निकाल रही है, ताकि चुनाव आचार संहिता लग जाए और उन्हें यह कहने का मौका मिल जाए कि अब उनके हाथ में नहीं है, जो पांचवी वार्ता का न्योता आज सुबह दिया गया, वह कल शाम को दिया जाना चाहिए था ताकि तनाव की स्थिति ना बने."

भिवानी में भी जश्न का माहौल: चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के संयुक्त उम्मीदवार कुलदीप टीटा की जीत पर भिवानी के आप कार्यालय में जश्न मनाया गया. इस दौरान ढोल-नगाड़ों के साथ जिला पार्टी कार्यालय में जीत की खुशी में लड्डू बांटे गए. सभी कार्यकर्ताओं ने उत्साह में एक दूसरे को बधाई दी.

'हरियाणा में सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में AAP':इस मौके पर आम आदमी पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष इंदु शर्मा ने कहा "अब दिल्ली, पंजाब और चंडीगढ़ के बाद 2024 में हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी. आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनावों के मंथन शुरू कर दिया है. केंद्रीय नेतृत्व के निर्णय के अनुसार आम आदमी पार्टी चुनावों में उतरेगी. विधानसभा चुनाव आम आदमी पार्टी सभी 90 सीटों पर अकेले दम पर लड़ेगी. जनता में आम आदमी पार्टी के प्रति विश्वास बढ़ा है. आम आदमी पार्टी आगे भी बीजेपी की लोकतंत्र विरोधी नीतियों को बेनकाब करती रहेगी. प्रदेश में आने वाला समय आम आदमी पार्टी का है."

ये भी पढ़ें:चंडीगढ़ मेयर चुनाव के नतीजे रद्द, सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, मेयर चुनाव में AAP विजेता घोषित, राहुल गांधी ने मसीह को बताया 'मोहरा'

ये भी पढ़ें:किसान आंदोलन 2024: पंजाब और हरियाणा के बीच जुबानी जंग तेज, AAP-BJP के बीच वार-पलटवार

ABOUT THE AUTHOR

...view details