झारखंड

jharkhand

साइबर क्राइम के लिए कहर बना प्रतिबिंब एप, 4 महीने में 890 साइबर अपराधी गिरफ्तार, हजारों सिम कार्ड जब्त - havoc of Pratibimb app

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 7, 2024, 9:06 PM IST

साइबर अपराधियों पर प्रतिबिंब एप कहर बन कर टूटा है. इस एप की मदद से पुलिस ने सिर्फ चार महीनों में 890 अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है.

HAVOC OF PRATIBIMB APP
HAVOC OF PRATIBIMB APP

बिजली कनेक्शन काटने का फर्जी मैसेज भेजकर करते थे ठगी, तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार - Cyber crime in Jamtaraबिजली कनेक्शन काटने का फर्जी मैसेज भेजकर करते थे ठगी, तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार - Cyber crime in Jamtaraरांची:झारखंड में साइबर अपराध के खात्मे के लिए जोरदार प्रयास किया जा रहा है. साइबर अपराधियों के खिलाफ लड़ाई में झारखंड सीआईडी के द्वारा बनाया गया एप प्रतिबिंब भी बेहद कारगर साबित हो रहा है. सीआईडी के आंकड़े बताते है कि मात्र चार महीने में झारखंड के अलग-अलग जिलों से 890 साइबर अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं.

890 साइबर अपराधी गिरफ्तार

सीआईडी के साइबर क्राइम ब्रांच के आकड़ों के अनुसार 20 नवम्बर 2023 से लेकर 30 अप्रैल 2024 के बीच झारखंड के अलग-अलग जिलों से 890 साइबर अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं. देवघर से सबसे ज्यादा 425 साइबर अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं. अन्य जिलों की बात करें तो गिरिडीह से 175, बोकारो से 20, धनबाद से 23, गोड्डा से 11, दुमका से 14, जामताड़ा से 120, पाकुड़ से 05, हजारीबाग 47, कोडरमा से 21, चतरा से 07, जमशेदपुर से 11, गढ़वा से एक, लातेहार से 04, रांची से 03 और सीआईडी के साइबर क्राइम ब्रांच के द्वारा तीन साइबर अपराधियों गिरफ्तार किया गया है.

183 एफआईआर, 2912 सिम कार्ड और 1940 मोबाइल जब्त

एक तरफ जहां साइबर क्राइम ब्रांच के द्वारा प्रतिबिंब की सहायता से 890 साइबर अपराधियों को चार महीने के भीतर सलाखों के पीछे पहुंचाया गया है. वहीं, इस दौरान साइबर अपराधियों के सबसे बड़े हथियार मोबाइल और सिम कार्ड पर भी कड़ा प्रहार किया गया है. झारखंड के देवघर जिले से पिछले चार महीने में 639 मोबाइल और 947 सिम कार्ड जब्त किया गया है. वहीं धनबाद से 86 सिम कार्ड 69 मोबाइल, गिरिडीह से 621 सिम कार्ड और 424 मोबाइल, हजारीबाग से 226 सिम कार्ड 100 मोबाइल, जमशेदपुर से 44 सिम कार्ड 19 मोबाइल, जामताड़ा से 579 सिम कार्ड और 391 मोबाइल जप्त किए गए है.

साइबर अपराध खत्म करना उद्देश्य

झारखंड के सीआईडी डीजी अनुराग गुप्ता के अनुसार साइबर अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्सा नहीं जाएगा. साइबर क्राइम ब्रांच की टीम जिस तरह से साइबर अपराधियों को पकड़ कर सलाखों के पीछे पहुंचा रही है. आप देखेंगे कि जल्दी यह समस्या झारखंड से खत्म होगा. सीआईडी डीजी अनुराग गुप्ता के अनुसार अपराधियों पर नकेल कसने में सीआईडी का अपना एप प्रतिबिंब का महत्वपूर्ण योगदान है. प्रतिबिंब की वजह से पुलिस को साइबर अपराधियों के बारे में सटीक सूचनाएं प्राप्त हो रही हैं. डीजी सीआईडी के अनुसार प्रतिबिंब को लांच हुए मात्र मात्र कुछ ही महीने हुए हैं, लेकिन मात्र चार महीने में ही इसकी सहायता से 890 साइबर अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया है.

ये भी पढ़ें:

बिजली कनेक्शन काटने का फर्जी मैसेज भेजकर करते थे ठगी, तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार

रांची में साइबर क्रिमिनल्स के पास से यूके और ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों के सैकड़ों डेटा बरामद, दो गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details