हरियाणा

haryana

तालाब खुदाई के दौरान मिट्टी के नीचे दबने से 7 महिला मजदूर घायल, अस्पताल में भर्ती

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 27, 2024, 7:54 PM IST

Jind Pond Excavation: जींद में मनरेगा के तहत हो रही तालाब खुदाई के दौरान हादसा हो गया. मिट्टी का ढेर गिरने से 7 महिला मजदूर उसके नीचे दब गईं. सभी घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है.

Jind Pond Excavation
Jind Pond Excavation

तालाब खुदाई के दौरान मिट्टी के नीचे दबने से 7 महिला मजदूर घायल

जींद: गांव ईगराह में शनिवार को सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब तालाब की खुदाई कर रही सात मनरेगा मजदूर महिलाएं अचानक से मिट्टी के नीचे दब गई. आसपास काम कर रहे लोगों ने तुरंत मिट्टी में दबी महिलाओं को बाहर निकाल लिया और उन्हें नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया. अस्पताल से एक महिला को डिस्चार्ज कर दिया गया बाकी 6 अभी भर्ती हैं.

बताया जा रहा है कि गांव ईगराह में तालाब की खुदाई का कार्य चल रहा है. खुदाई के लिए मनरेगा मजदूरों को लगाया गया है. शनिवार सुबह मजदूर तालाब खुदाई का काम कर रही थीं. धूप अच्छी निकलने के चलते महिलाएं पास ही मिट्टी के ढेर के पास बैठ गईं. तभी मिट्टी का ढेर अचानक से खिसक गया और इन महिला मजदूरों के ऊपर आ गिरा.

सात महिलाएं मिट्टी के ढेर के नीचे दब गईं. आसपास काम कर रहे दूसरे मनरेगा मजदूरों ने शोर मचाया और तो सभी लोग इकट्ठा हो गए. मनरेगा मेट प्रदीप और गांव के सरपंच प्रतिनिधि सहित बाकी ग्रामीणों की मदद से मिट्टी में दबी महिलाओं को बाहर निकाल लिया गया. उन्हें इलाज के लिए जींद नागरिक अस्पताल लाया गया.

घायलों को जींद सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है.

हादसे का शिकार हुई महिलाओं की पहचान नवीना (40), बबीता (39), नीतू (25), शारदा (38), निर्मल (33), मंजू (28) और किरण (26) के रूप में हुई. मंजू को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई जबकि बाकी का अभी इलाज चल रहा है. गांव ईगराह के सरपंच प्रतिनिधि कुलबीर ने बताया कि मनरेगा मजदूर तालाब खुदाई का कार्य कर रहे थे. कुछ महिलाएं धूप सेकने के लिए मिट्टी के ढेर के पास बैठ गईं. अचानक से मिट्टी खिसक गई. जिसमें महिलाएं नीचे दब गईं. गनीमत रही कि उन्हें ज्यादा चोट नहीं आई.

ये भी पढ़ें-हरियाणवी गायक मासूम शर्मा फिर विवादों में, महिला ने लगाया मारपीट और छेड़छाड़ का आरोप

ये भी पढ़ें-जींद में रैली से पहले लगे केजरीवाल गद्दार के पोस्टर, जानिए क्या है पूरा मामला

ये भी पढ़ें-जींद में कोहरे का कहर, ट्रक और टेम्पू की टक्कर में एक की मौत और छह घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details