दिल्ली

delhi

जानिए भारत की इंग्लैंड पर शानदार जीत के बाद कैसा है डब्ल्यूटीसी प्वाइंट टेबल का हाल ?

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 9, 2024, 10:46 PM IST

भारत ने इंग्लैंड को धर्मशाला टेस्ट में हराकर सीरीज पर 4-1 से अपना कब्जा जमाया. टीम इंडिया की इंग्लैंड पर इस शानदार जीत के बाद कैसा है डब्ल्यूटीसी प्वाइंट टेबल का हाल ? जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

WTC points table standings
WTC points table standings

नई दिल्ली : भारत ने 5 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड को बुरी तरह से रौंद दिया. टीम इंडिया ने 'बैजबॉल' की हेकडी निकालते हुए 4-1 से सीरीज पर अपना कब्जा जमाया. इस शानदार जीत के सात ही रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) में अपना शीर्ष स्थान मजबूत किया.

भारत ने विराट कोहली, मोहम्मद शमी समेत अपने कई मुख्य खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी और हैदराबाद में पहला टेस्ट हारने के बावजूद जबरदस्त वापसी करते हुए इंग्लैंड पर सीरीज में शानदार जीत दर्ज की. टीम इंडिया ने शनिवार को धर्मशाला टेस्ट के तीसरे दिन ही इंग्लैंड को पारी और 64 रन से हराकर 9 मैच में अपने प्रतिशत अंक 64.58 से 68.51 कर दिये.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने एक बयान में कहा, 'धर्मशाला में पारी और 64 रन की हार से भारत को 12 महत्वपूर्ण डब्ल्यूटीसी अंक हासिल करने में मदद मिली जिससे उसकी संख्या 74 पहुंच गयी. इससे भारत का अंक प्रतिशत 64.58 से 68.51 हो गया है'. बता दें कि टीम इंडिया ने मौजूदा डब्ल्यूटीसी चक्र में अब तक 6 मैच जीते हैं, 2 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, एक मैच ड्रा रहा है.

डब्ल्यूटीसी प्वाइंट टेबल में न्यूजीलैंड 60 प्रतिशत अंक से दूसरे स्थान पर है. वहीं, 59.09 प्रतिशत अंक के साथ ऑस्ट्रेलिया प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर काबिज है. भारत से सीरीज हारने के बाद इंग्लैंड 17.5 प्रतिशत अंक के साथ 8वें स्थान पर है.

बता दें कि, वेलिंगटन में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड 172 रन से हार गया था और भारत इस हफ्ते के शुरू में डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स टेबल में दूसरे से पहले स्थान पर पहुंच गया था. अब इंग्लैंड को धूल चटाने के बाद भारतीय टीम ने अपना शीर्ष स्थान मजबूत कर लिया है.

ये भी पढ़ें :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details