दिल्ली

delhi

आईपीएल 2024 का शेड्यूल हुआ जारी, जानिए वेन्यू और टाइम टेबल

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 22, 2024, 5:31 PM IST

Updated : Feb 22, 2024, 6:07 PM IST

आईपीएल के 17वें सीजन का शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है. आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है. इस शेड्यूल में साफ हो गया है कि कौन सी टीम को कब और कहा किसके साथ कितने मैच खेलने है. IPL 2024 के शेड्यूल की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए खबर...

IPL 2024 schedule
आईपीएल 2024 का शेड्यूल

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है. आईपीएल की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है. बीसीसीआई की ओर से 21 मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है, जो 7 अप्रैल तक खेले जाएंगे. इस टूर्नामेंट का पहला मैच 22 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर के बीच चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. जबकि आईपीएल के दूसरे दिन यानि कि 23 फरवरी को ही फैंस को डबल हेडर मुकाबले देखने को मिलने वाले हैं. पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स मोहाली खेलेंगी जबिक कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में एक दूसरे के साथ खेलेंगी.

आईपीएल का पहले फेज 22 मार्च से 7 अप्रैल तक खेला जाने वाला है. इस पहले फेज में सभी 10 टीमों को कुल 21 मैच खेलने हैं. ऐसे में 6 टीम 4-4 मैच खेलने वाली हैं तो वहीं, गुजरात टाइटंस, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें 5-5 मैच खेलेंगी जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम कुल 3 मैच ही खेलेगी. ये सभी मैच 10 वेन्यू पर खेले जाएंगे. आईपीएल के इस पहले फेज का अंतिम मैच 7 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच में मैच खेला जाएगा.

आईपीएल 2024 के सभी 10 वेन्यू

  1. चेन्नई
  2. बेंगलुरु
  3. अहमदाबाद
  4. मोहाली
  5. विशाखापट्टनम
  6. मुंबई
  7. हैदराबाद
  8. लखनऊ
  9. जयपुर
  10. कोलकाता

आईपीएल 2024 की सभी 10 टीमों के मैच का शेड्यूल

चेन्नई सुपर सुपर किंग्स

मुंबई इंडियंस

दिल्ली कैपिटल्स

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

राजस्थान रॉयल्स

कोलकाता नाइट राइडर्स

सनराइजर्स हैदराबाद

पंजाब किंग्स

गुजरात टाइटंस

लखनऊ सुपर जायंट्स

आईपीएल के चैयरमेन अरुण धूमल ने पहले ही बता दिया था कि बीसीसीआई भारत सरकार के साथ मिलकर आईपीएल के शेड्यूल का ऐलान करने वाली हैं. बता दें कि भारत में लोकसभा चुनवा 2024 की तारीखों का भी जल्दी ऐलान हो सकता है ऐसे में आईपीएल और चुनाव की तारीकों का क्लैस होने से बचाना बीसीसीआई की पहली प्राथमिकता होगी.

ये खबर भी पढ़ें :गुजरात टाइटंस को लगा तगड़ा झटका, मोहम्मद शमी चोट के चलते आईपीएल से हुए बाहर
Last Updated :Feb 22, 2024, 6:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details