मध्य प्रदेश

madhya pradesh

रामराजा की धरती से निकली मीरा, खजुराहो के मंदिरों पर करेगी राज! बहु-बेटी का यूपी कनेक्शन - Khajuraho SP Candidate Meera Yadav

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 2, 2024, 6:36 PM IST

Updated : Apr 3, 2024, 3:51 PM IST

खजुराहो लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने टिकट बदलकर मीरा यादव को सपा प्रत्याशी घोषित किया है. यूपी के बाहुबली नेता दीप नारायण यादव की पत्नी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के खिलाफ उतर रही हैं.
खजुराहो सीट से सपा ने टिकट बदलकर सभी को चौंका दिया है.
कहा जा रहा है कि दीप नारायण यादव की पत्नी के जरिए अब खजुराहो में वीडी शर्मा को घेरने की तैयारी है.
हालांकि, मीरा यादव का खजुराहो पर राज करने का सपना इतना आसान नहीं होगा.
मीरा यादव मध्यप्रदेश की निवाड़ी विधानसभा सीट से 2008 में विधायक रह चुकी हैं.
उनके राजनीतिक करियर की शुरुआत 1998 में जिला पंचायत सदस्य, मोंठ (झांसी) से हुई थी.
दीप नारायण यादव की पत्नी मीरा खजुराहो सीट पर बीजेपी के वीडी शर्मा के खिलाफ उतर रही हैं.
दीप नारायण यादव को अखिलेश यादव का बेहद करीबी और यूपी का बाहुबली नेता माना जाता है.
दीप नारायण यादव 2007 से 2017 तक यूपी के गरोठ से विधायक रहे हैं.
1986 में सबसे कम उम्र में छात्र संघ अध्यक्ष बने और शपथ ग्रहण में तत्कालीन सीएम मुलायम सिंह यादव को बुलाया.
कुख्यात अपराधी लेखराज सिंह यादव को पुलिस कस्टडी से छुड़ाने के मामले में जेल भी जा चुके हैं दीपनारायण.
अखिलेश का करीबी होने के साथ दीपनारायण का खनन कारोबार में एक छत्र राज रहा है.
दीप नारायण पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में कार्रवाई हो चुकी है और 500 करोड़ की सम्पत्ति कुर्क की जा चुकी है.
Last Updated :Apr 3, 2024, 3:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details