दिल्ली

delhi

WATCH: 'राइज ऑफ क्वीन्स इन देअर क्वीनडम', WPL 2024 ओपनिंग सेरेमनी में वुमन्स के लिए शाहरुख खान का पावरपैक स्पीच

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 23, 2024, 11:06 PM IST

Shah Rukh Khan Speech WPL 2024: वुमेन प्रीमियर लीग 2024 के ओपनिंग सेरेमनी से शाहरुख खान की स्पीच का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में वह नारी के लिए पावरपैक स्पीच देते दिख रहे हैं. देखें वायरल वीडियो...

Shah Rukh Khan Speech WPL 2024
(फोटो- ट्विटर)

मुंबई: वुमेन प्रीमियर लीग 2024 के ओपनिंग सेरेमनी में शाहरुख खान ने अपनी उपस्थिति और परफॉर्मेंस से जान डाल दी. उन्होंने इस बड़े इवेंट में ना सिर्फ डांस मूव्स से लोगों को दिल जीता, बल्कि नारी शक्ति पर प्रकाश डालते हुए हर सेक्टर में उनके योगदान को भी गिनाया. सोशल मीडिया पर उनके परफॉर्मेंस से पहले दिए गए इस पावरपैक स्पीच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जो उनके फैंस के दिल को छू गया है.

शाहरुख खान के एक फैन पेज ने किंग खान के डब्ल्यूपीएल ओपनिंग सेरेमनी से स्पीच का वीडियो शेयर किया है. वीडियो में सुपरस्टार को सबका स्वागत करते हुए सुना जा सकता है. इसके बाद किंग खान कहते हैं, 'वुमेन प्रीमियर लीग 2024 में आपका स्वागत है. हमारा देश, सदियों से ही नारी शक्ति पर निर्भर करता है. चाहे वो भारत मां हो, धरती मां हो, शक्ति मां हो, देवी मां हो, या हमारे घर में बैठी हुई हमारी प्यारी-प्यारी मां हो. महिलाएं फॉर्च्यून 500 सीईओज कंपनियों को सीईओ के रूप में चला रही हैं. वे मां के रूप में घर चला रही हैं और बच्चों का पालन-पोषण कर रही हैं. महिलाएं हर चीज में आपके साथ है और जिस देश की नीव नारी शक्ति पर आधारित हो, वहां पर महिलाओं को कोई नहीं रोक सकता.'

किंग खान ने अपने स्पीच में कहा, ' वे (महिलाएं) सभी दीवारों, सभी कांच की छतों को तोड़ने जा रहे हैं और सभी रूढ़िवादिता को चुनौती देंगी. और अगर हर फील्ड में इतनी उन्नति कर चुकी हैं तो स्पोर्ट्स में क्यों नहीं. उन्होंने इस पहल के लिए बीसीसीआई सचिव जय शाह को भी श्रेय दिया. अगले 30 दिन केवल महिलाओं और उनकी शक्ति के बारे में नहीं हैं, यह केवल क्रिकेट और खेल की अच्छाई के बारे में नहीं हैं, बल्कि यह अपने लिए जगह बनाने के लिए महिलाओं के उत्थान के बारे में हैं. उनके साम्राज्य में रानियों का उदय.'

स्पीच के आखिरी में किंग खान कहते हैं, 'और ये सब तो हो गई सीरियस बातें. असली बात ये है कि अगले 25-30 दिन तक, यहां पर इतनी सारी महिलाएं हमको एंटरटेन करेंगी फील्ड पर, टेलीविजन पर, तो फिर, पठान का भी तो कुछ फर्ज बनता है, क्योंकि अगर पार्टी पठान के घर पे रखोगे, तो मेहमान नवाजी के लिए पठान तो आएगा ही. और नाचेगा, नचाएगा और झूमेगा.'

ओपनिंग सेरेमनी में किंग खान के अलावा टाइगर श्रॉफ, शाहिद कपूर, वरुण धवन, कार्तिक आर्यन और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी परफॉर्म किया. शाहरुख 23 फरवरी को बेंगलुरु पहुंचे और मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों से मुलाकात भी की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ था.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details