ETV Bharat / entertainment

WATCH: SRK स्टाइल में WPL 2024 ओपनिंग सेरेमनी का रैपअप, किंग खान संग सिग्नेचर पोज देती दिखीं वुमेन प्रीमियर लीग की शेरनियां

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 23, 2024, 9:04 PM IST

WPL 2024 opening ceremony Wrap: वुमेन प्रीमियर लीग 2024 का आगाज जहां, कार्तिक आर्यन के धमाकेदार परफॉर्मेंस से हुआ, वहीं किंग ऑफ रोमांस ने अपने डब्ल्यूपीएल टीम के साथ सिग्नेचर पोज देते हुए ओपनिंग सेरेमनी की समापन किया. देखें खास झलक...

WPL 2024 opening ceremony Wrap
(फोटो- इंस्टाग्राम/ट्विटर)

मुंबई: वुमेन प्रीमियर लीग 2024 का आगाज, आज 23 फरवरी से हो चुका है. ओपनिंग सेरेमनी पर शाहरुख खान, कार्तिक आर्यन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, शाहिद कपूर समेत अन्य बी-टाउन सेलेब्स ने अपने धमाकेदार परफॉर्मेंस से स्टेज पर आग लगा दी. सेरेमनी की शुरुआत कार्तिक आर्यन के परफॉर्म से हुई. वहीं, किंग खान ने अपने ब्लॉकबस्टर ट्रैक और टीम संग अपना सिग्नेचर पोज देते हुए सेरेमनी का समापन किया. डब्ल्यूपीएल 2024 सेरेमनी से किंग खान के कई वीडियो पर वायरल हो रहे है, जो उनके फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं.

डब्ल्यूपीएल 2024 ओपनिंग सेरेमनी के लिए किंग खान ने ऑल ब्लैक लुक को चुना था. सुपरस्टार की मैनेजर पूजा ददलानी ने उनका लेटेस्ट बीटीएस तस्वीरें पोस्ट की है और कैप्शन में लिखा है, 'वुमेन प्रीमियर लीग 2024. इसे हमेशा सभी लड़कियों के लिए खास बनाना.' तस्वीर में किंग खान का आउटफिट काफी अट्रैक्टिव है. उनके ब्लैक ब्लैक आउटफिट पर गोल्डन बेल्ट दिया है, जिसे स्टार, म्यूजिक सिंबल्स से डिजाइन किया गया.

उधर, डब्ल्यूपीएल 2024 की ओपनिंग सेरेमनी काफी शानदार रहा. 'किंग ऑफ रोमांस' ने डब्ल्यूपीएल 2024 के मंच पर अपने ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पठान' से 'झूमे जो पठान' और 'जवान' के 'रमैया वस्तावैया' जैसे सुपरहिट गानों पर परफॉर्म कर डांस फ्लोर पर धूम मचा दी. किंग खान के परफॉर्म से पूरा स्टेडियम किंग खान के नाम से गूंज उठा.

डब्ल्यूपीएल 2024 ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एसआरके के धांसू परफार्म का वीडियो और तस्वीरें भी शेयर की है और कैप्शन में लिखा, 'साउंड ऑन. शाहरुख खान ने टाटा डब्ल्यूपीएल ओपनिंग सेरेमनी में अपनी शोकेस का धमारकेदार परफॉर्म किया'. वहीं, टीम ने ओपनिंग सेरेमनी की रैपअप की भी तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें किंग खान डब्ल्यूपीएल की टीम के साथ अपना सिग्नेचर पोज देते दिख रहे हैं. यह इवेंट बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आयोजित किया गया था.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.