दिल्ली

delhi

'हाउसफुल 5' की शूटिंग कब और कहां होगी शुरू, अक्षय-रितेश की इस कॉमेडी फिल्म से आया बड़ा अपडेट - housefull 5 Shooting

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 1, 2024, 11:57 AM IST

Housefull 5 Shooting : अक्षय कुमार और रितेश देशमुख स्टारर कॉमेडी फिल्म हाउसफुल की शूटिंग किस महीने से शुरू होने जा रही हैं, यहां जानें.

housefull 5
housefull 5

मुंबई : अक्षय कुमार एक बार फिर अपने कॉमेडी जोन में आ रहे हैं. खिलाड़ी कुमार मौजूदा साल में चार से पांच फिल्मों में नजर आने वाले हैं और एक्टर अपनी नई फिल्म हाउसफुल 5 की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं. हाउसफुल 5 लंबे अरसे से चर्चा मे हैं. हाउसफुल 5 को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म में अक्षय कुमार के साथ-साथ रितेश देशमुख और चंकी पांडे भी नजर आएंगें.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाउसफुल 5 की शूटिंग आगामी अगस्त के महीने में ब्रिटेन में शुरू होने जा रही है. कहा जा रहा है कि यह 45 दिनों का शूटिंग शेड्यूल होगा, जिसमें में रणबीर कपूर की मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म 'एनिमल' के विलेन बॉबी देओल भी शामिल हो सकते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें अक्षय कुमार और रितेश देशमुख का नाम फाइनल है.

रिपोर्ट्स के अनुसार, हाउसफुल 5 फ्रेंचाइजी की सबसे महंगी फिल्म होगी और फिल्म का बजट 400 करोड़ रुपये के आसपास होगा. हाउसफुल 5 की शूटिंग एक क्रूज पर होगी, यहां फिल्म के ज्यादा से ज्यादा सीन शूट किए जाएंगे. क्रूज पर होने वाली शूटिंग के लिए सितंबर में फिल्म का क्रू रवाना होगा. यानि फिल्म की शूटिंग डेढ़ महीने तक पानी पर होने वाली है. आपको बता दें, इससे पहले रणवीर सिंह, अनिल कपूर और प्रियंका चोपड़ा स्टारर फिल्म दिल धड़कने दो की शूटिंग क्रूज पर ही हुई थी.

हाउसफुल 5 को तरुण मनसुखानी डायरेक्ट करने जा रहे हैं. फिल्म 6 जून 2025 को रिलीज होगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, साजिड नाडियाडवाला मौजूदा साल में अपनी फिल्मों पर तकरीबन 1000 करोड़ खर्च करने जा रहे हैं, जिसमें सलमान खान की फिल्म सिकंदर भी शामिल है, जो आगामी ईद 2025 को रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें : 'हाउसफुल 5' पर बड़ा खुलासा, इस बार घर में नहीं क्रूज पर होगा धमाका, जानें कब होगी रिलीज - Akshay Ritesh Starrer Housefull 5


ABOUT THE AUTHOR

...view details