ETV Bharat / entertainment

'हाउसफुल 5' पर बड़ा खुलासा, इस बार घर में नहीं क्रूज पर होगा धमाका, जानें कब होगी रिलीज - Akshay Ritesh Starrer Housefull 5

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 23, 2024, 3:37 PM IST

Updated : Mar 23, 2024, 3:56 PM IST

Housefull 5: अक्षय कुमार और रितेश देशमुख स्टारर हाउसफुल 5 को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. दरअसल हाल ही में साजिद नाडियाडवाला ने खुलासा

Akshay Kumar
अक्षय कुमार

मंगलवार: 19 मार्च को साजिद नाडियाडवाला ने अमेजन प्राइम वीडियो इवेंट में खुलासा किया कि उनकी अगली चार फिल्में सिनेमाघरों में अपना रिलीज होने के बाद ओटीटी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर रिलीज होंगी. ये 4 फिल्में हैं कार्तिक आर्यन-स्टारर चंदू चैंपियन, अहान शेट्टी-पूजा हेगड़े स्टारर सनकी, मल्टी-स्टारर कॉमिक फिल्म हाउसफुल 5 और टाइगर श्रॉफ की एक्शन एंटरटेनर, बागी 4. हाउसफुल 5 और बागी 4 को छोड़कर बाकी प्रोमो अभी तक सामने नहीं आए हैं.

जानें कब होगी रिलीज

'हाउसफुल 5' के अनाउंसमेंट वीडियो में फ्रेंचाइजी की पहली चार फिल्मों के मजेदार और यादगार क्लिप दिखाए गए हैं. दिलचस्प बात यह है कि इसमें एक क्रूज जहाज दिखाया गया है. वीडियो के आखिर में, '6 जून, 2025 को रिलीज' बताने के बजाय, मेकर्स ने '6 जून, 2025 को रिलीज होगी' मेंशन किया है. जिससे साफ पता चलता है कि हाउसफुल का क्रूज पागलपंती भरी सवारी पर ले जाने के लिए तैयार है.

इस बार क्रूज पर होगा धमाका

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'सभी हाउसफुल फिल्मों में आम बात यह है कि पागल कैरेक्टर्स का ग्रुप घर में इक्ट्ठा होता है, जिसमें भरपूर कॉमेडी और पागलपन पैदा होता है. इसीलिए इसका नाम हाउसफुल रखा गया, क्योंकि यह हाउस इन मजेदार कैरेक्टर से भरा हुआ है. 'हाउसफुल 5' के साथ, ऐसा लगता है कि मेकर्स कहानी को एक जहाज पर सेट करके पागलपन के लेवल को ऊपर ले जाना चाहते हैं और कोई भी जहाज को छोड़ नहीं सकता क्योंकि वह समुद्र में है. इसलिए, इन कैरेक्टर्स के पास एक-दूसरे का सामना करने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं होगा, एक जहाज के अंदर बहुत सारी मस्ती और एंटरटेनमेंट होगा.

हाउसफुल 5 में अक्षय कुमार और रितेश देशमुख हैं और इसका निर्देशन तरूण मनसुखानी ने किया है.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Mar 23, 2024, 3:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.