हरियाणा

haryana

राम मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एक इवेंट था, जनता से छल कर रहे राजनेता- अविमुक्तेश्वरानंद शंकराचार्य - Shankaracharya Avimukteshwarananda

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 23, 2024, 9:00 AM IST

Avimukteshwarananda on Ram Mandir: शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने एक बार फिर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि श्री राम मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा तब होगी. जब मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा.

Avimukteshwarananda on Ram Mandir
Avimukteshwarananda on Ram Mandir

राम मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एक इवेंट था, जनता से छल कर रहे राजनेता- अविमुक्तेश्वरानंद शंकराचार्य

सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत जिले में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने देश के स्टार पहलवान बजरंग पूनिया से मुलाकात की. शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने एक बार फिर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि श्री राम मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा तब होगी. जब मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा. अब जो हुआ. वो केवल एक इवेंट था. अभी जो मंदिर में दर्शन करके वापस आ रहे हैं. वो कह रहे हैं कि मंदिर का निर्माण कार्य अभी 30 प्रतिशत ही हुआ है.

'राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा एक इवेंट': अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने गलत ठहराया. शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा "मंदिर का पूर्ण सम्पूर्ण निर्माण नहीं हुआ. वो एक इवेंट मात्र था. जब मंदिर पूरा होगा. तब मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा होगी. जो लोग दर्शन करके आ रहे हैं. वो कह रहे हैं कि अभी निर्माण कार्य 30 प्रतिशत ही हुआ है." आज की राजनीति और धर्म पर उन्होंने कहा कि धर्माचार्यों और राजनेताओं को अपने अपने तरीके से देश की सेवा करनी चाहिए, धर्म के ऊपर राजनीति नहीं होनी चाहिए.

युवाओं को दिया संदेश: देश के युवाओं को शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने संदेश देते हुए कहा कि ये जवानी युवाओं की सबसे बड़ी पूंजी. एक बार जवानी हाथ से निकल गई, तो कोटी प्रयत्न करने से वापस नहीं आने वाली. अगर जवानी अच्छे से जिओगे, तो बुढ़ापा अच्छे बीतेगा. इस जवानी का दूर प्रयोग किया, तो जीवन नर्क हो जाएगा. सोशल मीडिया के माध्यम से क्राइम की दुनिया में जाने वाले युवाओं पर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि धर्माचारियों ने हमेशा से ही अच्छे से अपने दायित्व का पालन किया है. इसलिए समाज में सदाचार बना हुआ है. सोशल मीडिया का कोई दोष नहीं है. वो तो एक तकनीक है. इसका दुरुपयोग करना गलत है.

गौ हत्या पर जताई चिंता: गौ हत्या पर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि दोष सरकार का नहीं बल्कि मतदाता का है. जब पार्टी कत्ल करने वाली मशीनों को सब्सिडी दे रही है और कंपनियों से चंदा ले रही है, फिर भी पार्टी को मतदान दे रहे हो. सरकारों का दोष कम और मतदाताओं का दोष ज्यादा हो रहा है. मतदाताओं को शपथ लेने की जरूरत है कि उस पार्टी को कभी वोट ना दे, जो गौ हत्या पर रोक ना लगा सके.

ये भी पढ़ें- WATCH : हेमा मालिनी ने फिर किए रामलला के दर्शन, तस्वीर शेयर कर बोलीं 'ड्रीम गर्ल'- डिवाइन बुलावा

ये भी पढ़ें- 'बोल सिया पति रामचंद्र की जय', सुबह-सुबह अमिताभ बच्चन ने अयोध्या से दिखाई रामलला की खास झलक मूर्ति

ABOUT THE AUTHOR

...view details