हरियाणा

haryana

शाहरुख खान के पिता हरियाणा की इस सीट से लड़ चुके हैं लोकसभा चुनाव, कांग्रेसी दिग्गज से मिली थी बुरी हार - Shahrukh Khan Father Election

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 6, 2024, 10:17 PM IST

Updated : Apr 12, 2024, 2:44 PM IST

Shahrukh Khan Father Election: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के पिता हरियाणा से लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं. वो भी किसी मामूली नेता के खिलाफ नहीं बल्कि देश के पहले शिक्षा मंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार के खिलाफ. उस समय शाहरुख खान पैदा नहीं हुए थे.

Shahrukh Khan Father Election
Shahrukh Khan Father Election

चंडीगढ़: देश का छोटा सा राज्य हरियाणा बड़े-बड़े चुनावी किस्सों का गवाह है. उन्हीं में से एक है बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के पिता मीर ताज मोहम्मद खान का हरियाणा से लोकसभा चुनाव लड़ना. वो भी कांग्रेस उम्मीदवार और देश के पहले शिक्षा मंत्री रहे मौलाना अबुल कलाम आजाद के खिलाफ. उस वक्त शाहरुख खान का जन्म नहीं हुआ था.

गुड़गांव सीट से चुनाव लड़े थे शाहरुख खान के पिता

ये बात है सन 1957 की. आजादी के बाद होने वाला दूसरा लोकसभा चुनाव. 1957 में हरियाणा (तत्कालीन पंजाब) की 7 सीटों पर भी चुनाव हुए. इनमें से एक सीट थी गुड़गांव. 1957 लोकसभा चुनाव में गुड़गांव सीट बेहद अहम हो गई थी, क्योंकि इस सीट से चुनाव लड़ रहे थे देश के पहले शिक्षा मंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार अबुल कलाम आजाद, उनके खिलाफ थे आजादी की लड़ाई में उन्हीं के साथी मीर ताज मोहम्मद.

ये भी पढ़ें- देश के पहले लोकसभा चुनाव में हरियाणा की इस सीट से चुने गये थे 2 सांसद, जानिए 1952 में कितने सांसद बने

गुड़गांव सीट पर थे 3 उम्मीदवार

1957 के लोकसभा चुनाव में गुड़गांव सीट से केवल तीन उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे. पहले कांग्रेस के टिकट पर अबुल कलाम आजाद, दूसरे भारतीय जनसंघ के मूल चंद और तीसरे निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर शाहरुख खान के पिता मीर ताज मोहम्मद खान. आजादी के आंदोलन में कांग्रेस के साथ रहे ताज मोहम्मद इस चुनाव में कांग्रेस के खिलाफ मैदान में उतरे.

शाहरुख खान के पिता को एक भी वोट नहीं मिले

गुड़गांव सीट से ताज मोहम्मद खान चुनाव तो लड़े लेकिन उन्हें बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा. इस चुनाव की सबसे खात बात ये थी कि ताज मोहम्मद खान खो एक भी वोट नहीं मिला. कांग्रेस के मौलाना अबुल कलाम आजाद 1 लाख 91 हजार 221 वोट (66.7%) मिले. वहीं जनसंघ के मूल चंद को 95 हजार 553 मत (33.3%) हासिल हुए. जबकि ताज मोहम्मद खान को जीरो वोट मिले. इस तरह से उनकी इस चुनाव में बुरी तरह हार हुई. ताज मोहम्मद की 1981 में कैंसर से मौत हो गई.

1957 में गुड़गांव लोकसभा सीट का चुनाव
  • 1957 में गुड़गांव लोकसभा सीट में कुल 4 लाख 34 हजार 621 वोटर थे. जबकि 2 लाख 86 हजार 774 मतदान हुआ.
  • गुड़गांव सीट से कांग्रेस के टिकट पर पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद को 1 लाख 91 हजार 221 वोट मिले.
  • भारतीय जनसंघ के उम्मीदवार रहे मूल चंद को कुल 95 हजार 553 वोट मिले. वो 95 हजार 668 वोट से हार गये.
  • निर्दलीय उम्मीदवार रहे और शाहरुख खान के पिता मीर ताज मोहम्मद खान बुरी तरह हारे. उन्हें 0 वोट मिले.

स्वतंत्रता सेनानी थे शाहरुख खान के पिता ताज मोहम्मद

शाहरुख खान के पिता मीर ताज मोहम्मद खान एक स्वतंत्रता सेनानी थे और कांग्रेस से जुड़े थे. उन्होंने महात्मा गांधी और सीमांत गांधी के नाम से मशहूर अब्दुल गफ्फार खान के साथ आजादी की लड़ाई में हिस्सा लिया. वो खुदाई खिदमतगार के साथ अभियानों में भी शामिल रहे. आजादी से पहले मीर ताज मोहम्मद का परिवार पाकिस्तान के पेशावर में रहता था. आजादी के बाद वो दिल्ली में रहने लगे. मीर ताज मोहम्मद आजादी के बाद चुनावी राजनीति में भी सक्रिय हुए. वो कांग्रेस से भले जुड़े रहे लेकिन आजादी के बाद हुए लोकसभा चुनाव में वो कांग्रेस के खिलाफ ही खड़े हो गए.

ये भी पढ़ें- हरियाणा का वो लोकसभा चुनाव जब एक सीट पर भिड़ गये बंसीलाल के 2 बेटे, छोटे ने बड़े को दी पटखनी
ये भी पढ़ें- हरियाणा का सबसे हॉट मुकाबला, जब एक सीट पर आमने-सामने था बंसी लाल, देवी लाल और भजन लाल का परिवार
ये भी पढ़ें- कहानी उस नेता की, जो सियासत के सूरमा बंसी लाल को हराकर बनी हरियाणा की पहली महिला लोक सभा सांसद
Last Updated :Apr 12, 2024, 2:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details