छत्तीसगढ़

chhattisgarh

बस्तर लोकसभा चुनाव के लिए ड्यूटी पर जा रहे CRPF जवानों से भरी एंबुलेंस पलटी, 11 घायल - security forces bus overturned

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 30, 2024, 1:51 PM IST

Updated : Mar 30, 2024, 3:44 PM IST

बस्तर लोकसभा चुनाव के लिए जगदलपुर से कोंडागांव जा रहे सीआरपीएफ जवानों का एक्सीडेंट हो गया. जवान एंबुलेंस में सवार होकर जा रहे थे इसी दौरान एंबुलेंस पलट गई. इस हादसे में कई जवान घायल हुए हैं.

Security Forces Bus Overturned In Jagdalpur
जगदलपुर में जवानों से भरी बस पलटी

बस्तर लोकसभा चुनाव के लिए ड्यूटी पर
बस्तर में जवानों से भरी बस पलटी

जगदलपुर:बस्तर लोकसभा चुनाव 2024 के तहत चुनाव ड्यूटी में सुरक्षा देने के लिए निकले सीआरपीएफ जवानों का एक्सीडेंट हो गया. एंबुलेंस में जवानों को जगदलपुर से कोंडागांव ले जाया जा रहा था. इसी दौरान एंबुलेंस पलट गई. इस हादसे में 11 जवान और ड्राइवर घायल हो गए, जिनका इलाज लोहंडीगुड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. बेहतर इलाज के लिए इन जवानों को मेडिकल कॉलेज डिमरापाल अस्पताल में रेफर किया गया. फिलहाल सभी जवानों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है.

बेकाबू होकर पलटी गाड़ी :सीआरपीएफ 188 बटालियन के जवान जगदलपुर से कोंडागांव के लिए निकले थे. खास बात है कि सभी जवान एंबुलेंस के जरिए कोंडागांव जा रहे थे. इसी दौरान लोहंडीगुड़ा ब्लॉक के रतेंगा में गाड़ी अनियंत्रित हो गई. जिससे गाड़ी पलट गई. एंबुलेंस पलटने से सीआरपीएफ के 11 जवान घायल हो गए. ड्राइवर को भी चोटें आई हैं.

बस्तर लोकसभा चुनाव 2024 के लिए टाइट सिक्योरिटी:लोकसभा चुनाव में पहले चरण का मतदान बस्तर संसदीय सीट के लिए 19 अप्रैल को होना है. इस दिन छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में से सिर्फ एक बस्तर सीट पर चुनाव होना है. बस्तर संभाग नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण चुनाव में अतिरिक्त जवानों को बस्तर में तैनात किया जा रहा है. इसी के लिए जवान कोंडगांव से जगदलपुर पहुंच रहे थे, तभी ये हादसा हो गया.

सीआरपीएफ 188 बटालियन कैंप पुसपाल घाटी (रतेऺगा) के जवान चुनाव ड्यूटी के लिए शासकीय एंबुलेंस से कोंडागांव जा रहे थे. कैंप से करीब 3 किलोमीटर की दूरी पर मोटरसाइकिल आ जाने के कारण एंबुलेंस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें 12 जवान सवार थे. इनमें 11 जवान घायल हो गए. घायल जवानों को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोहंडीगुड़ा में भर्ती कराया गया. सभी को बेहतर उपचार के लिए डिमरापाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें 3 जवानों को गंभीर चोटें आई है. अन्य जवानों को मामूली चोटें आईं है. फिलहाल सभी जवान खतरे से बाहर है.-ईश्वर त्रिवेदी, एसडीओपी, लोहंडीगुड़ा

बस्तर लोकसभा चुनाव 2024 के प्रत्याशी:बस्तर सीट पर भाजपा ने महेश कश्यप को प्रत्याशी बनाया है तो कांग्रेस ने पूर्व मंत्री कवासी लखमा को मैदान में उतारा है. बस्तर सीट इस समय कांग्रेस के कब्जे में हैं. छत्तीसगढ़ पीसीसी चीफ दीपक बैज बस्तर से सांसद है. इस बार कांग्रेस ने बस्तर के कद्दावर नेता कवासी लखमा को उतारा है. जिससे बस्तर सीट हाई प्रोफाइल सीट बन गई है.

जशपुर रोड एक्सीडेंट, तेज रफ्तार 2 बाइक की टक्कर, 4 युवकों की गई जान
एक्सीडेंट केस के नाबालिग आरोपियों को मिली अनोखी सजा, रायगढ़ किशोर न्याय बोर्ड का फैसला बना नजीर - unique punishment in Raigarh
रायपुर के माना में बाइक सवार युवक युवती को गाड़ी ने मारी टक्कर, दोनों की मौत - Accident In Raipur
Last Updated : Mar 30, 2024, 3:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details