छत्तीसगढ़

chhattisgarh

दंतेवाड़ा को दहलाने की साजिश में थे नक्सली, ऐसे फेल हुई ब्लास्ट की प्लानिंग

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 30, 2024, 3:47 PM IST

Naxalites IED blast plan failed दंतेवाड़ा में सुरक्षाबल के जवानों ने आईईडी ब्लास्ट की साजिश को फेल कर दिया है. समय रहते सुरक्षाबलों के जवानों ने कदम उठाया. तीन आईईडी को सिक्योरिटी फोर्स ने बरामद किया है. IED blast plan failed in Dantewada

Naxalites IED blast plan failed
दंतेवाड़ा को दहलाने की साजिश

दंतेवाड़ा: दंतेवाड़ा में नक्सल मोर्चे पर तैनात सुरक्षाबलों के जवानों ने नक्सलियों की ब्लास्ट वाली प्लानिंग को फेल कर दिया है. हिरोली गांव के पास जंगल में माओवादियो ने तीन आईईडी को प्लांट कर ब्लास्ट करने की प्लानिंग की थी. जिसे समय रहते सिक्योरिटी फोर्स की टीम ने फेल कर दिया. ग्राम हिरोली के दक्षिण भाग से सुरक्षाबलों ने एक साथ तीन आईईडी बरामद किए हैं. जो आस पास लगाए गए थे.

तीन आईईडी बरामद: सुरक्षाबलों की टीम जिसमें डीआरजी, सीएएफ और बीडीएस के जवान शामिल थे. ये सभी किरंदुल थाने से हिरोली की ओर रवाना हुए थे. सुरक्षाबलों की टीम डीमाइनिंग की कार्रवाई के दौरान हिरोली के दक्षिणी छोर से तीन आईईडी को बरामद किया. जिसमें तीन किलो का एक आईईडी, पांच किलो के दो आईईडी थे. इस तरह कुल 13 किलो आईईडी को बरामद किया गया है. इन आईईडी में से एक आईईडी को डिस्पोज कर दिया गया.

नक्सल मोर्चे पर दंतेवाड़ा पुलिस को मिल रही सफलता: नक्सल मोर्चे पर दंतेवाड़ा पुलिस को सफलता को मिल रही है. 18 जनवरी को लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर तीन नक्सलियों ने सरेंडर किया था. इसमें एक लाख का इनामी नक्सली भी शामिल था. जिन नक्सलियों ने सरेंडर किया था, उसमें एक लाख का इनामी नक्सली महादेव माड़वी भी शामिल है. इसके अलावा नक्सली देवा मुचाकी और नक्सली ईश्वर ने आत्मसमर्पण किया.

16 जनवरी को तीन नक्सलियों की हुई थी गिरफ्तारी: इससे पहले 16 जनवरी को दंतेवाड़ा पुलिस ने तीन नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी. तुमरीगुंडा, कोसलनार और मंगनार के जंगलों से तीन नक्सलियों की गिरफ्तारी की गई. इसमें लालू राम कड़ती, राजू राम कड़ती और सुदराम कड़ती शामिल हैं.

सुकमा में तीन हार्डकोर नक्सलियों ने किया सरेंडर, एक नक्सली पर था 1 लाख का इनाम

सुकमा में तीन हार्डकोर नक्सलियों ने किया सरेंडर, एक नक्सली पर था 1 लाख का इनाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details