national

नफे सिंह राठी हत्याकांड: SIT ने की कांग्रेस नेता बिजेंद्र राठी और संदीप राठी से पूछताछ, बीजेपी पूर्व विधायक को भी नोटिस

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 1, 2024, 5:19 PM IST

Updated : Mar 1, 2024, 5:30 PM IST

Nafe Singh Rathi Murder Case: नफे सिंह राठी हत्याकांड में शुक्रवार को बहादुरगढ़ लाइनपार थाना पुलिस ने आरोपियों को नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया था. जिसके बाद कांग्रेस नेता बिजेंद्र राठी और संदीप राठी से एसआईटी ने कई घंटे पूछताछ की .

Nafe Singh Rathi Murder Case
Nafe Singh Rathi Murder Case

SIT ने कांग्रेस नेता बिजेंद्र राठी और संदीप राठी से पूछाताछ, बीजेपी पूर्व विधायक को भी नोटिस

झज्जर: नफे सिंह राठी हत्याकांड में शुक्रवार को बहादुरगढ़ पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की. बहादुरगढ़ लाइनपार थाना पुलिस ने आरोपियों को नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया था. जिसके बाद कांग्रेस नेता बिजेंद्र राठी और संदीप राठी से पुलिस ने कई घंटे पूछताछ की. बहादुरगढ़ से बीजेपी के पूर्व विधायक नरेश कौशिक और बहादुरगढ़ नगर परिषद के वाइस चेयरमैन राजपाल उर्फ पाले राम शर्मा को भी पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया.

SIT ने की कांग्रेस नेताओं पर पूछताछ: बता दें कि नफे सिंह राठी हत्याकांड के आरोपी पांच दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. इस बीच शुक्रवार को बहादुरगढ़ पुलिस ने पूछताछ के लिए शहर के चार बड़े नेताओं को नोटिस के माध्यम से पेश होने के लिए कहा. बहादुरगढ़ नगर परिषद की पूर्व चेयरपर्सन शीला राठी के पति बिजेंदर राठी और उनके बेटे संदीप राठी सुबह के समय ही थाने पहुंचे गए थे. बंद कमरे में एसआईटी ने एक-एक कर दोनों से कई घंटे तक पूछताछ की.

'पुलिस जांच में सहयोग के लिए तैयार': कांग्रेस नेता बिजेंद्र दलाल 15 बार बहादुरगढ़ बार एसोसिएशन के प्रधान रह चुके हैं. उनके बेटे संदीप राठी पेशे से वकील हैं. कांग्रेस नेता संदीप राठी का कहना है कि वो पुलिस जांच में सहयोग करने के लिए तैयार हैं. उनका दावा है कि नफे सिंह राठी हत्याकांड से उनका कोई लेना-देना नहीं है. संदीप का कहना है कि नफे सिंह राठी के परिवार के साथ उनकी संवेदनाएं हैं. नफेसिंह राठी से उनका किसी तरह का कोई विवाद नहीं था.

SIT ने जारी किया था नोटिस: बीजेपी नेता एवं बहादुरगढ़ नगर परिषद के वाइस चेयरमैन राजपाल उर्फ पालेराम शर्मा भी पुलिस का नोटिस मिलने के बाद थाने में पेश हुए, लेकिन उन्हें पुलिस अधिकारियों ने दोबारा आने के लिए कहा. वहीं भारतीय जनता पार्टी से बहादुरगढ़ के पूर्व विधायक नरेश कौशिक को भी थाने में पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया गया.

बता दें कि नफे सिंह राठी हत्याकांड में हरियाणा पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है. इनमें बीजेपी पूर्व विधायक नरेश कौशिक, कांग्रेस नेता कर्मबीर राठी, रमेश राठी, सतीश राठी, गौरव राठी, राहुल और कमल का नाम शामिल है. इन्ही सभी को एसआईटी ने नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया था.

ये भी पढ़ें- हरियाणा इनेलो नेता नफे सिंह राठी हत्याकांड, परिवार को जान से मारने की धमकी देने वाला राजस्थान से गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- लंदन में बैठे गैंगस्टर नंदू ने ली नफे सिंह राठी की हत्या की जिम्मेदारी, सोशल मीडिया पर साझा किया पोस्ट

Last Updated : Mar 1, 2024, 5:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details