ETV Bharat / bharat

लंदन में बैठे गैंगस्टर नंदू ने ली नफे सिंह राठी की हत्या की जिम्मेदारी, सोशल मीडिया पर साझा किया पोस्ट

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 29, 2024, 10:46 AM IST

Updated : Feb 29, 2024, 1:19 PM IST

Gangster Nandu took responsibility of Nafe Rathi murder
गैंगस्टर नंदू ने ली नफे सिंह राठी की हत्या की जिम्मेदारी

Nafe Singh Murder Update: हरियाणा इंडियन नेशनल लोकदल ( INLD इनेलो) प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की हत्या की गुत्थी अभी तक नहीं सुलझी है. इसी बीच गैंगस्टर नंदू ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए नफे सिंह राठी की हत्या की जिम्मेदारी ली है. आखिर नंदू कौन है, कहां रहता है जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

चंडीगढ़: हरियाणा हरियाणा इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी मर्डर केस में पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं. पुलिस अभी तक आरोपियों को नहीं गिरफ्तार कर पाई है. इसी बीच नफे सिंह राठी की हत्या की मामले में नया मोड आ गया है. नफे सिंह राठी की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग से जुड़े गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू ने ली है.

गैंगस्टर नंदू ने नफे सिंह राठी की हत्या की जिम्मेदारी ली: नफे सिंह राठी की हत्या मामले में गैंगस्टर नंदू ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है. गैंगस्टर नंदू ने पोस्ट के साथ एक फोटो भी शेयर किया है, जिसमें नफे सिंह राठी गैंगस्टर मंजीत महल के साथ नजर आ रहे हैं. गौर रहे कि मंजीत महल गैंग से नंदू गैंग की कई सालों से दुश्मनी चल रही है.

Gangster Nandu took responsibility of Nafe Rathi murder
गैंगस्टर नंदू ने ली नफे सिंह राठी की हत्या की जिम्मेदारी

नंदू ने लिखा है " इस रविवार, 25 फरवरी को नफे सिंह राठी का मर्डर हुआ है, वो मैंने ही करवाया है. इसकी वजह नफे सिंह राठी और मंजीत महल की गहरी दोस्ती है. ...यह जो पुलिस इतनी एक्टिव हुई है, मेरे जीजा और दोस्तों के मर्डर पर इतनी एक्टिव होती तो मुझे क्राइम करने की जरूरत नहीं पड़ती."

Gangster Nandu took responsibility of Nafe Rathi murder
गैंगस्टर नंदू ने ली नफे सिंह राठी की हत्या की जिम्मेदारी.

कौन है कपिल सांगवान उर्फ गैंगस्टर नंदू?: कपिल सांगवान उर्फ नंदू दिल्ली पुलिस का वांछित अपराधी है. नंदू के खिलाफ हत्या समेत कई संगीन अपराधों को लेकर मामले दर्ज हैं. साल 2019 में नंदू एक माह की पैरोल पर जेल से बाहर निकला था, लेकिन अवधि खत्म होने के बाद जब वह जेल में सरेंडर करने नहीं पहुंचा तो, पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की. तब तक नंदू फर्जी पासपोर्ट पर भारत छोड़कर फरार हो चुका था. उत्तर प्रदेश के बरेली से फर्जी पासपोर्ट बनाकर वह थाईलैंड गया था, लेकिन बाद में वहां से ब्रिटेन चला गया. नंदू अभी UK में छिपा हुआ है. वहीं, से वह गैंग को ऑपरेट कर रहा है. फर्जी पासपोर्ट बनाने को लेकर भी स्पेशल सेल में उसके खिलाफ FIR दर्ज है. बता दें कि नंदू ही वह शख्स ने जिसने काला जठेड़ी और लॉरेंस बिश्नोई के बीच दोस्ती कराई थी.

ये भी पढ़ें: नफे सिंह राठी मर्डर केस में पूर्व BJP MLA ने दी सफाई, ओमप्रकाश चौटाला ने प्रशासन पर जमकर निकाला गुस्सा

ये भी पढ़ें: नफे सिंह मर्डर केस में SIT भी कर रही जांच लेकिन अब तक खाली हाथ, बेटे ने किए कई बड़े खुलासे

Last Updated :Feb 29, 2024, 1:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.