बिहार

bihar

'लालू से बड़ा तानाशाह कोई नहीं, केजरीवाल ने अन्ना हजारे और जनता के साथ किया धोखा' - Giriraj Singh

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 22, 2024, 11:57 AM IST

Union Minister Giriraj Singh : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लालू यादव को सबसे बड़ा तानाशाह बताया है. दरअसल, बिहार में 40 लोकसभा में से 4 सीटों पर आरजेडी ने अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं. गिरिराज सिंह के मुताबिक ये सीट कांग्रेस की मिलनी थी, लेकिन लालू यादव ने अपनी मर्जी से इसपर प्रत्याशी उतार कर कांग्रेस को हताशा की ओर धकेलने का काम किया है.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

बेगूसराय : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंहने लालू यादव पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने लालू यादव को सबसे बड़ा तानाशाह बताया. गिरिराज सिंह ने कहा कि लालू से बड़ा डिक्टेटर कोई नहीं हुआ है. बिहार में 4 लोकसभा सीटों की घोषणा किए जाने के बाद गिरिराज सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन लालू जी की मर्जी के मुताबिक चलता है. वो अपनी मर्जी से काम कर रहे हैं. जबकि महागठबंधन उनके पीछे चलता है.

''महागठबंधन लालू जी की मर्जी के हिसाब से चलता है. महागठबंधन लालू जी के पीछे-पीछे चलता है. महागठबंधन में किसी भी दल में हिम्मत नहीं है कि वो लालू जी के तानाशाही रवैये का विरोध कर सके. लालू से बड़ा तानाशाह कोई नहीं है. कांग्रेस की सीट पर लालू ने अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं. कांग्रेस बार बार उनके दरवाजे पर जाकर दस्तक दे रही है कि उनकी सीट पर क्यों उम्मीदवार उतारे? लालू जी को पता है कांग्रेस कहीं जाने वाली नहीं.''- गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

'लालू यादव सबसे बड़े तानाशाह': केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने साफ साफ कहा कि कांग्रेस की सीट पर आरजेडी ने अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं. इसका कांग्रेस के अंदरखाने विरोध भी हो रहा है. लेकिन बतौर गिरिराज सिंह, इसका विरोध करने की भी किसी में हिम्मत नहीं हो रही है. गिरिराज सिंह ने कहा कि लालू जी से बड़ा तानाशाह कोई नहीं है. उन्होंने अपनी मर्जी से ही 4 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार दिए. इन चार सीटों पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होने हैं.

'केजरीवाल बेनकाब हो चुके हैं': वहीं केजरीवाल की गिरफ्तारी के विषय में भी गिरिराज सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. गिरिराज सिंह ने कहा कि केजरीवाल अन्ना हजारे के आंदोलन से मुखौटा लगाकर राजनीति में इंट्री ली, लेकिन आज वो मुखौटा हट चुका है. केजरीवाल ने 10-10 समन मिलने के बाद भी वो ईडी के सामने पेश नहीं हुए. हाईकोर्ट से भी उन्हें राहत नहीं मिली. आज उनका चेहरा बेनकाब हो चुका है. उन्होंने जनता को धोखा दिया है.

''कानून से देश चलता है. कानून का सम्मान केजरीवाल नहीं करते. 10 समन मिलने के बावजूद भी वो कोर्ट चले गए. हाई कोर्ट से भी उन्हें राहत नहीं मिली है. उनके चेहरे से नकाब हट चुका है. अन्ना ह जारे के आंदोलन का चेहरा केजरीवाल ने तार तार कर दिया है. जनता ने जिस तरह से इनको समर्थन दिया उसके साथ भी उन्होंने धोखा दिया''- गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details