दिल्ली

delhi

लोकसभा चुनाव: पहले चरण में 102 सीटों पर मतदान, 1625 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला - Lok Sabha Election 2024

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 18, 2024, 8:04 PM IST

Updated : Apr 19, 2024, 9:27 AM IST

Lok Sabha Polls First Phase Voting: लोकसभा चुनाव के पहले में 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश की 102 सीटों पर 1625 उम्मीदवार मैदान में है. आठ केंद्रीय मंत्री, तीन पूर्व मुख्यमंत्री और एक पूर्व राज्यपाल भी किस्मत आजमा रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर.

Lok Sabha Polls First Phase Voting
लोकसभा चुनाव पहले चरण का मतदान

हैदराबाद:लोकसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को पहले चरण का मतदान हो रहा है. सुबह सात बजे वोटिंग शुरू हुई. इस चरण में 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश की 102 सीटों पर 1625 उम्मीदवार मैदान में है. इनमें 135 महिला उम्मीदवार हैं. पहले चरण में आठ केंद्रीय मंत्री, तीन पूर्व मुख्यमंत्री और एक पूर्व राज्यपाल समेत कई बड़े चेहरे चुनाव मैदान में हैं. जिनकी किस्मत का फैसला होगा. लोकसभा चुनाव के साथ अरुणाचल और सिक्किम में विधानसभा चुनाव के लिए भी मतदान हो रहा है.

एक रिपोर्ट

पहले चरण में तमिलनाडु की सभी 39 सीट, राजस्थान की 12, उत्तर प्रदेश की आठ, मध्य प्रदेश की छह सीट, उत्तराखंड की सभी पांच, महाराष्ट्र व असम की पांच-पांच सीटों, बिहार की चार, पश्चिम बंगाल की तीन, मणिपुर, मेघालय व अरुणाचल प्रदेश की दो-दो सीटों, जम्मू-कश्मीर, छत्तीसगढ़, पुडुचेरी, लक्षद्वीप, नगालैंड, मिजोरम, अंडमान-निकोबार, त्रिपुरा और सिक्किम की एक-एक सीट पर चुनाव हो रहा है.

राज्य सीटों की संख्या लोकसभा सीटों के नाम
उत्तर प्रदेश 8 सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुदाराबाद, रामपुर, पीलीभीत
राजस्थान 12 गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर ग्रमीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा, नागौर
मध्य प्रदेश 6 जबलपुर, सीधी, शहडोल, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा
उत्तराखंड 5 हरिद्वार, अल्मोड़ा, गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल, नैनीताल-ऊधमसिंहनगर
असम 5 काजीरंगा, सोनितपुर, लखीमपुर, डिब्रूगढ़, जोरहाट
महाराष्ट्र 5 नागपुर, रामटेक, भंडारा-गोंदिया, गढ़चिरौली-चिमूर, चंद्रपुर
बिहार 4 नवादा, औरंगाबाद, गया, जमुई
पश्चिम बंगाल 3 कूचबिहार, अलीपुरद्वार, जलपाईगुड़ी
अरुणाचल प्रदेश 2 अरुणाचल पश्चिम, अरुणाचल पूर्व
मणिपुर 2 इनर मणिपुर, आउटर मणिपुर
मेघालय 2 शिलॉन्ग, तुरा
जम्मू-कश्मीर 1 उधमपुर
छत्तीसगढ़ 1 बस्तर
त्रिपुरा 1 त्रिपुरा पश्चिम
सिक्किम 1 सिक्किम
मिजोरम 1 मिजोरम
नगालैंड 1 नगालैंड
लक्षद्वीप 1 लक्षद्वीप
पुडुचेरी 1 पुडुचेरी
अंडमान-निकोबार 1 अंडमान-निकोबार
तमिलनाडु 39 चेन्नई उत्तर, चेन्नई दक्षिण, चेन्नई मध्य, श्रीपेरंबदूर, कांचीपुरम, अर्कोणाम, वेल्लोर, तिरुवल्लूर, कृष्णागिरी, धरमपुरी, तिरुवन्नामलाई, अराणी, विलुप्पुरम, कल्लाकुरिची, सालेम, नमक्कल, इरोड, तिरुप्पुर, नीलगिरी, कोयंबटूर, पोल्लाची, दिंडीगुल, करूर, तिरुचिरापल्ली, पेरंबलूर, कुड्डालोर, चिदंबरम, मयीलाडुतुरै, नागापट्टिनम, तंजावुर, शिवगंगा, मदुरै, थेनी, विरुधुनगर, रामनाथपुरम, तूतुकोडी, तेनकासी, तिरुनेलवेली, कन्याकुमारी

पहले चरण में यूपी के नौ जिलों की आठ सीटें पर वोटिंग हो रही है. इसके लिए 7,689 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. यूपी में शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए सुरक्षा बलों से करीब एक लाख जवानों की तैनाती की गई है. इनमें राज्य पुलिस के अलावा सीआरपीएफ, बीएसएफ, एसएसबी, सीआईएसएफ और आरपीएल के जवान शामिल हैं.

लोकसभा चुनाव प्रमुख उम्मीदवार
लोकसभा चुनाव प्रमुख उम्मीदवार
ये केंद्रीय मंत्री लड़ रहे चुनाव
  • नितिन गडकरी:केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी नागपुर (महाराष्ट्र) से चुनाव मैदान में है. भाजपा ने तीसरी बार पर उनपर भरोसा जताया है.
  • भूपेंद्र यादव: केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु मंत्री भूपेंद्र यादव अलवर (राजस्थान) से चुनाव मैदान में हैं. वह पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. वर्तमान में राज्यसभा के सदस्य हैं.
  • जितेंद्र सिंह: प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह उधमपुर (जम्मू-कश्मीर) से चुनाव लड़ रहे हैं. वह यहां से तीसरी बार चुनाव मैदान में है. सिंह इस सीट से 2014 और 2019 में सांसद निर्वाचित हो चुके हैं.
  • अर्जुन राम मेघवाल:भाजपा ने केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल बीकानेर सीट से उम्मीदवार बनाया है. 2009 से संसद में इस सीट का प्रतिनिधत्व कर रहे हैं.
  • किरेन रिजिजू: मोदी कैबिनेट में पृथ्वी विज्ञान और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री किरेन रिजिजू अरुणाचल पश्चिम सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. वह 2004 से तीन बार यहां से चुनाव जीत चुके हैं.
  • सर्बानंद सोनेवाल: केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनेवाल डिब्रूगढ़ (असम) से किस्मत आजमा रहे हैं. सोनेवाल के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. वर्तमान में वह राज्यसभा सदस्य हैं.
  • संजीव बालियान: मोदी सरकार में राज्य मंत्री संजीव बालियान यूपी के मुजफ्फरनगर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. बालियान 2014 और 2019 में यहां से जीत चुके हैं.

ये भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव: दूसरे चरण में भी दागी उम्मीदवारों का बोलबाला, 33 प्रतिशत करोड़पति, पढ़ें रिपोर्ट

Last Updated :Apr 19, 2024, 9:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details