मध्य प्रदेश

madhya pradesh

इंदौर पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट में बड़ा अपडेट, झुलसे हुए 3 कर्मचारियों में से 1 की इलाज के दौरान मौत - Indore firecracker factory Blast

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 16, 2024, 4:47 PM IST

Updated : Apr 17, 2024, 2:18 PM IST

इंदौर के महू थाना क्षेत्र स्थित पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार को हुए ब्लास्ट में झलसे के एक कर्मचारी की इलाज के दौरान मौत हो गई है. घटना में 3 कर्मचारी झुलस गए थे जिनका इलाज अस्पताल में कराया जा रहा था.

INDORE FIRECRACKER FACTORY BLAST
इंदौर के पटाखा फैक्ट्री में हुआ ब्लास्ट, दो कर्मचारी झुलसे, दूर तक सुनाई दी धमाके की आवाज

इंदौर के पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट

इंदौर।महू के पास अंबा चंदन में मंगलवार दोपहर पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से 3 कर्मचारी झुलस गए थे जिनमें से एक कर्मचारी रोहित की इलाज के दौरान मौत हो गई. आग में झुलसे घायलों को उपचार के लिए महू के मध्य भारत अस्पताल ले जाया गया था. गंभीर अवस्था के चलते बाद में इन्हें इंदौर के चोइथराम अस्पताल रेफर किया गया था जहां उपचार के दौरान आज बुधवार को रोहित मौत हो गई. वहीं, पुलिस ने फैक्ट्री में आग को लेकर मंगलवार देर शाम फैक्ट्री संचालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर दिया.

3 कर्मचारी गंभीर रूप से झुलसे, एक की मौत

बता दें कि मंगलवार को इंदौर के महू के समीप अंबा चंदन में बनी पटाखा फैक्ट्री में पटाखे बनाने के दौरान आग लग गई. जिसमें पटाखा निर्माण कर रहे 3 कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गए. घटना की सूचना लगते ही पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे गए हैं. तीनों कर्मचारियों को इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया है. हादसा इतना विशाल था कि धमाके की आवाज आसपास के इलाके तक सुनाई दी. अभी हाल में फरवरी के महीने मेंहरदा पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण विस्फोट से पूरा जिला दहल गया था.

यहां पढ़ें...

हरदा पटाखा फैक्ट्री कांड को लेकर चौंकाने वाला खुलासा, अब अधिकारियों के उड़े होश

हरदा विस्फोट का नया वीडियो, चीख-पुकार के बीच भागते लोग, देखेंगे तो कांप जाएगी रूह

हरदा अवैध पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट के बाद पेटलावाद का मंजर आखों में झूला, 11 की मौत 200 से ज्यादा घायल

पटाखा फैक्ट्री के लाइसेंस की जांच कर रही पुलिस

पटाखा फैक्ट्री में लगी आग में झूलसे कर्मचारियों को महू के मध्य भारत अस्पताल ले जाया गया है. बताया जा रहा है कि हरदा हादसे के बाद जिला प्रशासन द्वारा क्षेत्र के पटाखा फैक्ट्रियों के लाइसेंस निरस्त किए गए थे. वहीं यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि वर्तमान में जो फैक्ट्री में आग लगी है. उसके पास निर्माण का लाइसेंस था या नहीं प्रशासन पूरे मामले की जांच कर रहा है.

हरदा विस्फटो से दहल उठा था पूरा प्रदेश

गौरतलब है कि एमपी में 6 फरवरी को हरदा जिले में मगरदा रोड स्थित बैरागढ़ रेहटा पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है. इस भीषण विस्फोट में 13 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. हादसा इतना भयानक था कि 40 किलोमीटर तक विस्फोट की आवाज सुनाई दी थी. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पटाखा फैक्ट्री के मालिक को गिरफ्तार किया था.

Last Updated : Apr 17, 2024, 2:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details