हरियाणा

haryana

गुरुग्राम के अस्पताल से सरेआम मरीज की किडनैपिंग, तमाशबीन बने रहे लोग, CCTV वीडियो आया सामने - Gurugram Kidnapping from Hospital

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 3, 2024, 7:35 PM IST

Gurugram Man Kidnapped from Private Hospital : हरियाणा के गुरुग्राम के निजी अस्पताल से एक मरीज की दिनदहाड़े किडनैपिंग हो गई और अस्पताल में मौजूद तमाम लोग तमाशबीन बने रहे. किसी ने भी इसे रोकने की कोशिश नहीं की. पूरी घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. वहीं गुरुग्राम पुलिस ने मामले में प्रिवेंटिव एक्शन लिया है.

Gurugram Man Kidnapped from Private Hospital On Money Transaction Dispute CCTV Video Goes Viral
गुरुग्राम के अस्पताल से सरेआम मरीज की किडनैपिंग

गुरुग्राम के अस्पताल से सरेआम मरीज की किडनैपिंग

गुरुग्राम :हरियाणा के गुरुग्राम में एक निजी अस्पताल में दिन दहाड़े युवकों की गुंडागर्दी का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि अस्पताल में भर्ती एक मरीज को कुछ युवक घसीटते हुए किडनैपिंग कर अस्पताल से लेकर जा रहे हैं. लेकिन अस्पताल से गाड़ी में जाने तक कोई भी उन्हें रोकने की कोशिश नहीं करता और सब तमाशबीन बने रहते हैं. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले में प्रिवेंटिव एक्शन लिया है. पूरा मामला रुपयों के लेनदेन के विवाद का बताया जा रहा है.

अस्पताल से मरीज की किडनैपिंग

दरअसल गुरुग्राम के निजी अस्पताल का 31 मार्च का एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें अस्पताल के एक मरीज को कुछ युवक जबरन किडनैप करते हुए अपने साथ उठाकर ले जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि मरीज़ ने उनके साथ जाने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद युवक उसे अस्पताल से सरेआम घसीटते हुए लेकर गए. यहां तक कि अस्पताल के बाहर लगे सीसीटीवी वीडियो में भी मरीज को आरोपी युवक सड़क पर घसीटकर कार में बैठाते हुए नज़र आए. वीडियो देखने के बाद सबसे बड़ा सवाल है कि अस्पताल हो या सड़क, किसी ने भी आरोपियों को रोकने की कोई कोशिश नहीं की. आरोपियों को भी पुलिस का कोई ख़ौफ नहीं था जिसके चलते वे एक निजी अस्पताल में पहुंचते हैं और जबरन मरीज को किडनैप कर ले जाते हैं.

ये भी पढ़ें :झज्जर में युवती का अपहरण कर गैंगरेप के बाद हत्या का आरोप, रेलवे ट्रैक पर कई टुकड़ों में मिली डेड बॉडी

रुपयों के विवाद का मामला

घटना की जानकारी लगने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी. एसीपी सदर कपिल अहलावत ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि भोंडसी क्षेत्र के रहने वाले मरीज को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तीन युवक अस्पताल पहुंचते हैं और जबरन उन्हें घसीटते हुए लेकर जाते हैं. जांच के दौरान सामने आया कि मरीज का अपने दोस्त के साथ रुपयों को लेकर विवाद चल रहा था. विवाद सुलझाने के लिए भोंडसी में पंचायत का आयोजन किया गया था जिसमें वे नहीं पहुंचे जिसके बाद उन्हें जबरन वहां ले जाया गया. पुलिस ने मरीज ने इस मामले में बात की लेकिन उसने पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी है और इसे आपसी विवाद का मामला बताया है जिसके बाद पुलिस ने पूरे मामले में प्रिवेंटिव एक्शन के तहत कार्रवाई की है और मामले में कोई केस दर्ज नहीं किया है.

ये भी पढ़ें :हरियाणा के यमुनानगर में लव जिहाद में हुई किडनैपिंग, मुस्लिम युवक पर नाबालिग छात्रा के अपहरण का लगा आरोप
ये भी पढ़ें :गुरुग्राम में हलवाई की किडनैपिंग, साडू और साले ने किया था अपहरण, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

ABOUT THE AUTHOR

...view details