छत्तीसगढ़

chhattisgarh

छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय का मिशनरी पर बड़ा आरोप, कहा- शिक्षा और स्वास्थ्य की आड़ में कर रहे धर्मांतरण का खेल

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 29, 2024, 7:04 AM IST

CM Sai On Conversion छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण एक बड़ा सियासी मुद्दा है. धर्मांतरण को लेकर पक्ष विपक्ष एक दूसरे पर ये आरोप मढ़ते रहे हैं कि किसके कार्यकाल में ज्यादा चर्चों का निर्माण हुआ है. मामले में सीएम विष्णुदेव साय का एक बड़ा बयान आया है. Sai Allegation Against Missionary

CM Sai on conversion
धर्मांतरण पर साय का बयान

धर्मांतरण पर साय का बयान

रायपुर: रविवार को सीएम विष्णुदेव साय रायपुर के समता कॉलोनी में एक निजी कॉलेज में आयोजित मैक कार्निवल वार्षिकोत्सव में पहुंचे. इस वार्षिकोत्सव की थीम संस्कार थी. इस दौरान सीएम साय ने धर्मांतरण को लेकर बड़ा बयान दे दिया.

मिशनरी पर साय का आरोप:कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के बढ़ते मामलों पर मिशनरी पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा "प्रदेश में मिशनरियों का बोलबाला है, शिक्षा और स्वास्थ्य में वे लोग हावी है. इसका दुष्प्रभाव यह हो रहा है इसके आड़ में वह धर्मांतरण ज्यादा कर रहे हैं. यह रुकेगा तभी हिंदुत्व को ताकत मिलेगी." मैक कार्निवल के वार्षिकोत्सव में उच्च शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर के कुलपति प्रो. सच्चिदानंद शुक्ला भी मौजूद रहे.

शिक्षा और स्वास्थ्य की आड़ में मिशनरी के लोग प्रदेश में धर्मांतरण का खेल खेल रहे हैं.- -विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण: बता दें कि छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है. धर्मांतरण का सबसे ज्यादा प्रभाव आदिवासी इलाकों में हैं लेकिन अब ये बढ़ते बढ़ते रायपुर, दुर्ग बिलासपुर में भी फैलता जा रहा है. हाल ही में बलरामपुर के स्वामी आत्मानंद स्कूल के हायर सेकेंड्री के छात्रों ने क्लास के दौरान हिंदू धर्म पर टिप्पणी करने का आरोप टीचर पर लगाया. बिलासपुर के बिल्हा ब्लॉक के एक सरकारी स्कूल में भी प्रधानपाठक द्वारा छोटे छोटे बच्चों को धर्मांतरण परिवर्तन संबंधी शपथ दिलाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग ने हेडमास्टर को निलंबित कर दिया है.

बिहार जैसी सत्ता परिवर्तन की स्थिति अन्य राज्यों में भी सामने आएगी: मंत्री बृजमोहन अग्रवाल
ननकीराम कंवर ने सीएम साय से की छत्तीसगढ़ में शराबबंदी की मांग, सुनाई ये कहानी
नीतीश कुमार की विश्वसनीयता अब खत्म हो गई, इससे INDI गठबंधन कमजोर नहीं होगा: भूपेश बघेल


ABOUT THE AUTHOR

...view details