उत्तराखंड

uttarakhand

हरिद्वार में एक सप्ताह में बच्चा चोरी की दूसरी घटना, पुलिस महकमे की उड़ी नींद - CHILDREN KIDNAPPING CASES

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 9, 2024, 3:24 PM IST

Haridwar Me Baccha Chorir धर्मनगरी हरिद्वार फिर एक बार बच्चा चोरी के मामले में सुर्खियों में बना है, जहां एक और बच्चा चोरी हो गया है. जिससे पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया है. वहीं हरिद्वार में अपहरण के कई मामले पहले भी सामने आ चुके हैं, जिससे साफ है कि धर्मनगरी अपराध नगरी बन रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

हरिद्वार (उत्तराखंड):धर्मनगरी हरिद्वार में बच्चा चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. बीते दिनों पुलिस ने बच्ची चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया था और बच्ची को भी सकुशल बरामद कर लिया था. लेकिन फिर हरिद्वार में एक बच्चा चोरी हुआ है, जिससे बाद पुलिस प्रशासन की नींद उड़ गई है. मामले में पुलिस शहर के सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द बच्चे को ढूंढ लिया जाएगा.

हरिद्वार में फिर बच्चा चोरी:ताजा मामला हरकी पैड़ी गंगा घाट का है, जहां पर मौजूद भिक्षावृत्ति करने वाली एक महिला खाना लेने गई, इसी बीच उसके एक साल के बच्चे को कोई उठाकर ले गया.सूचना मिलने पर हरकी पैड़ी चौकी पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए हैं. सीसीटीवी कैमरे में एक व्यक्ति बच्चे को उठाकर ले जाता हुआ दिखाई दिया है. जिसके बाद पुलिस तलाश में जुट गई है. मामले में हरिद्वार कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि हरकी पौड़ी क्षेत्र में एक बच्चे के चोरी होने की सूचना प्राप्त हुई थी. फिलहाल पुलिस बच्चे की तलाश कर रही है, जल्द ही बच्चे को ढूंढ लिया जाएगा. वहीं बच्चे की मां ने बताया कि वो और उसका पति भिक्षावृत्ति कर अपना गुजर बसर करते हैं.

पहले भी सामने आ चुकी है घटना:बता दें कि इससे पूर्व हरिद्वार कोतवाली नगर के हरकी पौड़ी क्षेत्र में करीब एक सप्ताह पूर्व एक 3 वर्षीय मासूम बच्ची लापता हो गई थी. जिसे पुलिस ने से सकुशल बरामद कर लिया था और अपहरणकर्ता को भी गिरफ्तार कर लिया था. जिसमें बच्ची का अपहरण भीख मांगने व मंगवाने के लिए किया गया था. अपहरणकर्ता सीसीटीवी कैमरे में बच्ची को ले जाते हुए कैद हुआ था. जिसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर बच्ची को बरामद कर, अपहरणकर्ता को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी. वहीं अब फिर एक बच्चा हरकी पौड़ी से लापता हो गया है. ऐसे में पुलिस के सामने चच्चे की बरामदगी की चुनौतियां काफी हैं.

भीख मांगने के लिए बच्चों का अपहरण: बीते दिनों पुलिस ने बच्ची के अपहरण की गुत्थी सुलझाते हुए इस मामले में चौकाने वाला खुलासा किया था. पुलिस ने बताया था कि आरोपी ने बच्चों के अपहरण के पीछे उसका मकसद हरिद्वार जैसे धार्मिक स्थलों पर जाकर उससे भीख मंगवाना या फिर उसको साथ में लेकर भीख मांगना है. इसके पीछे की वजह ये थी कि बच्चों को अच्छी खासी भीख मिल जाती है.

पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details