छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ओडिशा के झारसुगुड़ा में छत्तीसगढ़ के यात्रियों से भरी नाव महानदी में पलटी, दो की मौत, 7 लोग घायल - passengers Boat capsizes

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 19, 2024, 8:28 PM IST

Updated : Apr 20, 2024, 9:30 AM IST

ओडिशा के झारसुगुड़ा में लखनपुर ब्लॉक के पास महानदी में एक नाव पलट गई. इस नाव में 50 लोग सवार थे. सभी यात्री छत्तीसगढ़ के बताए जा रहे हैं. यह हादसा उस वक्त हुआ जब सभी मंदिर का दर्शन करने के बाद बरगढ़ से नौट रहे थे. तभी लौटते वक्त नाव पलट गई. इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि सात लोग लापता है. सीएम विष्णुदेव साय ने घटना पर दुख जताया है.

PASSENGERS BOAT CAPSIZES
महानदी में नाव पलटी

झारसुगुड़ा: ओडिशा के झारसुगुड़ा में छत्तीसगढ़ के यात्रियों से भरी एक नाव महानदी में पलट गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि सात अन्य लोग लापता हैं. इस नाव में सवार सभी लोग छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं. बताया जा रहा है सभी यात्री छत्तीसगढ़ के अतरालिया गांव रायगढ़ के निवासी हैं. इस जत्थे में खरसिया से भी लोग गए थे.रायगढ़ से ओडिशा का झारसुगुड़ा इलाका सटा हुआ है. बताया जा रहा है कि जो यात्री हादसे का शिकार हुए हैं वह सभी छत्तीसगढ़ के यात्री हैं.

सारदा घाट पर हुआ हादसा: छत्तीसगढ़ के कुछ लोग पथरसेनी मंदिर गए थे. ये मंदिर महानदी में द्वीप पर स्थित है. सभी स्थानीय मोटर बोट से यात्रा कर रहे थे. मंदिर से दर्शन के बाद लौटते समय नाव पलट गयी. कुछ लोग तैरकर वापस नदी तट पर आ गये, जबकि बाकी लोग डूबने लगे. घटना के बाद स्थानीय मछुआरों की मदद से बचाव अभियान शुरू किया गया.

"नाव झारसुगुड़ा जिले के रेंगाली पुलिस थाने के सारदा घाट पहुंचने ही वाली थी कि पलट गई. स्थानीय मछुआरों ने 35 यात्रियों को बचा लिया है और उन्हें किनारे पर ले आए हैं.पुलिस और अग्निशमन कर्मियों ने सात और यात्रियों को बचाया.सात अन्य यात्री अभी भी लापता हैं और तलाशी अभियान शुरू किया गया है": पुलिस अधिकारी, झारसुगुड़ा

सीएम साय ने जताया दुख:छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नाव हादसे पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि ओडिशा में झारसुगुड़ा जिले और छत्तीसगढ़ में रायगढ़ जिला प्रशासन कॉर्डिनेट कर लापत लोगों की तलाश का काम कर रही है. बचाए गए लोगों को बस से अंजोरीपाली और खरसिया के अन्य गांवों में वापस लाने की व्यवस्था की गई है.

ओडिशा के सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान: इस दुखदा घटना में जो लोग मारे गए हैं उनके परिजनों के लिए ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने मुआवजे का ऐलान किया है. मृतकों के परिजनों के लिए 4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा सीएम नवीन पटनायक ने की है.

लापता लोगों की सर्चिंग जारी: महानदी के सारदा घाट पर सर्चिंग ऑपरेशन तेज कर दिया है. बचाव अभियान के लिए पांच गोताखोरों को भी लगाया गया है. अभी मौके पर राहत बचाव कार्य तेजी से चलाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि हादसे पर छत्तीसगढ़ सरकार की भी नजर है. रायगढ़ जिला प्रशासन भी घटना को लेकर अलर्ट है.

प.बंगाल: हावड़ा में बड़ा नाव हादसा, रूपनारायण नदी में 5 लोग लापता

Muzaffarpur Boat Capsized: नाव हादसे में लापता लोगों के परिजन बेहाल, बागमती में पांचवे दिन भी सर्च ऑपरेशन जारी

Kerala Boat Tragedy: केरल सरकार ने नौका हादसा मामले में न्यायिक जांच के आदेश दिए, नाव मालिक गिरफ्तार

Last Updated : Apr 20, 2024, 9:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details