छत्तीसगढ़

chhattisgarh

छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य मंत्री का ऐलान, अब डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों का अटैचमेंट होगा खत्म

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 16, 2024, 4:21 PM IST

Chhattisgarh Health Minister announces: छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य मंत्री ने ऐलान किया है कि अब डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों का अटैचमेंट खत्म होगा. जल्द ही इसे लेकर आदेश जारी कर दिए जाएंगे.

Health Minister Shyam Bihari Jaiswal
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल

डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों का अटैचमेंट होगा खत्म

रायपुर: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने शुक्रवार को विधानसभा सदन में बड़ी घोषणा की. श्याम बिहारी जायसवाल ने प्रदेश में स्वास्थ्य कर्मियों का अटैचमेंट खत्म करने की बात कही है. स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा है कि, "ऐसी जानकारी मिली है कि बिना किसी कारण के ही दूरस्थ क्षेत्रों में पदस्थ स्वास्थ्य कर्मचारियों, नर्सिंग स्टाफ एवं चिकित्सकों को मनचाही जगहों पर अटैच किया गया है. इससे आम लोगों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाएं प्रभावित हो रही हैं."

स्वास्थ्य मंत्री ने किया ऐलान:विधानसभा में मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा है कि, "यदि कहीं ऐसी विशेष परिस्थिति है, जहां स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ की कमी है. अटैचमेंट करना जरूरी हो तो विभागीय अनुमति लेकर उसे जारी रखा जा सकता है." साथ ही स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा है कि, "मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का स्पष्ट निर्देश है कि प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर आम जनों को परेशानी नहीं होनी चाहिए. ऐसी स्थिति में अकारण ही अटैचमेंट जैसी व्यवस्था से दूरस्थ क्षेत्रों में स्टाफ की कमी से आम लोगों को परेशानी होती है, जिसे खत्म करना आवश्यक है."

पद संभालने के बाद लगातार एक्टिव हैं स्वास्थ्यमंत्री: यानी कि अब स्वास्थ्यकर्मी और डॉक्टरों का अटैचमैंट खत्म कर दिया जाएगा. स्वास्थ्य मंत्री ने साफ किया है कि जल्द ही इसे लेकर आदेश भी जारी किए जाएंगे. बता दें कि जब से मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने पदभार संभाला है, वो एक्टिव है. लगातार अस्पतालों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को सुदृढ़ कर रहे हैं. वहीं, अस्पताल में मरीजों का हालचाल भी जान रहे हैं, जिस किसी अस्पताल में लापरवाही बरती जा रही है, उसे लेकर भी स्वास्थ्य मंत्री सख्त हैं.

भिलाई में घर पर लगी भीषण आग, दम घुटने से पति पत्नी की मौत
छत्तीसगढ़ी भाषा में ग्रेजुएट्स को मिलेगी नौकरी, मंत्री ने विधानसभा में किया ऐलान
बच्चे का ख्याल मां ज्यादा रख सकती है या पिता ? जानिए छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने क्या कहा

ABOUT THE AUTHOR

...view details