दिल्ली

delhi

नोएडा के CA को बेंगलुरु पुलिस ने IGI एयरपोर्ट से किया गिरफ्तार, 168 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का है मामला - noida ca arrested in delhi

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 27, 2024, 10:49 PM IST

168 crore rupees fraud: नोएडा के एक सीए को बेंगलुरु पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है. सीए पर 168 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है. पढ़ें पूरी खबर...

noida ca arrested in delhi
noida ca arrested in delhi

नई दिल्ली/नोएडा:फर्जी ई-बैंक गारंटी के जरिए 11 निजी कंपनियों से 168 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने वाले नोएडा के चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) को बेंगलुरु पुलिस ने दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया है. कुवैत से वापस लौटने के बाद आव्रजन अधिकारियों ने 45 वर्षीय आशीष रॉय उर्फ आशीष सक्सेना को हिरासत में लिया और इसकी जानकारी बेंगलुरू पुलिस को दी.

पुलिस के मुताबिक, धोखाधड़ी यह मामला तब सामने आया, जब इन कंपनियों द्वारा जमा की गई. ई-बैंक गारंटी फर्जी पाए जाने के बाद नेशनल ई-गवर्नेंस सर्विसेज लिमिटेड के एक अधिकारी ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया. जांच में सामने आया कि आरोपी ने अपने पेशेवर संबंधों का इस्तेमाल कर ई-बैंक गारंटी प्रमाणपत्र मुहैया करने के बहाने इन निजी कंपनियों के चार्टर्ड अकाउंटेंट तथा वित्तीय सलाहकारों से संपर्क किया और कमीशन के रूप में पांच करोड़ रुपये प्राप्त किए.

गिरफ्तार आरोपी अपने सहयोगी की मदद से कथित तौर पर कुवैत से काम कर रहा था. हालांकि, उसके सहयोगी का अभी तक पता नहीं चला है. 11 में से नौ कंपनियां बेंगलुरु से बाहर की हैं. आरोपी के कब्जे से दो लैपटॉप, छह मोबाइल फोन और विभिन्न बैंक खातों की 10 चेकबुक बरामद की गई है.

यह भी पढ़ें-बेंगलुरु: बीमा की आड़ में ₹4.5 करोड़ ठगने वाला जालसाज गिरफ्तार

डीसीपी नोएडा विद्या सागर मिश्रा ने बताया कि इस मामले में बेंगलुरू पुलिस ने नोएडा पुलिस से संपर्क नहीं किया है. संपर्क करने पर नोएडा पुलिस की ओर से सहयोग किया जाता. आरोपी की गिरफ्तारी दिल्ली की सीमा में हुई है. बेंगलुरू पुलिस ने दिल्ली पुलिस से इस मामले को लेकर संपर्क किया होगा. आरोपी नोएडा में कहां रहता था, इसकी जानकारी निकाली जा रही है.

यह भी पढ़ें-नोएडा में क्रिप्टो करेंसी के नाम पर की 18 लाख रुपये की धोखाधड़ी, पैसे मांगने पर मिली धमकी

ABOUT THE AUTHOR

...view details