छत्तीसगढ़

chhattisgarh

बीजापुर में CAF का कंपनी कमांडर हुआ शहीद, नक्सलियों के स्मॉल एक्शन टीम ने दिया वारदात को अंजाम

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 18, 2024, 4:41 PM IST

Updated : Feb 18, 2024, 8:16 PM IST

CAF company commander martyred नक्सलियों के स्मॉल एक्शन टीम ने छत्तीसगढ़ आर्म्स फोर्स के कंपनी कमांडर की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी. शहीद जवान तिजाऊ राम भुआर्य कुटरु के दरभ कैंप में तैनात थे. small action team of Naxalites carried out incident

CAF company commander martyred
बीजापुर में CAF का कंपनी कमांडर शहीद

बीजापुर में CAF का कंपनी कमांडर शहीद

बीजापुर: नक्सलियों ने एक बार फिर कायराना करतूत को अंजाम दिया है. दरभा कैंप में तैनात जवान की हत्या नक्सलियों ने कुल्हाड़ी मारकर कर दी. शहीद जवान छत्तीसगढ़ आर्म्स फोर्स में कंपनी कमांडर के पद पर तैनात था. शहीद जवान भुआर्य दरभा कैंप में पदस्थ था. हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया. मौके से पुलिस को नक्सलियों के फेंके पर्चे भी मिले हैं. पर्चे में हत्या की जिम्मेदारी नक्सलियों ने ली है.

CAF कंपनी कमांडर शहीद: कंपनी कमांडर की शहादत के बाद इलाके में सन्नाटा पसर गया. पुलिस की टीम ने नक्सलियों के धरपकड़ के लिए सघन सर्चिंग अभियान चलाया है. जवान भुआर्य की शहादत की खबर की पुष्टि खुद पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव ने की है. बीजापुर और सुकमा बार्डर पर जवानों ने सर्चिंग अभियान तेज कर दिया. पुलिस ने हत्या की वारदात में शामिल नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए अपने मुखबिरों को भी अलर्ट कर रखा है.

नक्सलियों के स्मॉल एक्शन टीम ने हमला कर CAF कंपनी कमांडर तिजाऊ राम भुआर्य को शहीद कर दिया. शहीद जवान दरभा कैंप में तैनात थे. नक्सलियों को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर सर्चिंग अभियान चलाया गया है. पुलिस जल्द ही हत्या में शामिल सभी नक्सलियों को पकड़ लेगी. - जितेंद्र यादव, पुलिस अधीक्षक

शहीद जवान को दी गई श्रद्धांजलि: शहीद जवान तिजाऊ राम भुआर्य को पुलिस लाइन नया पारा में अंतिम सलामी दी गई. बस्तर में नक्सल विरोधी अभियान के तहत जवान लगातार नक्सलियों पर दबाव बढ़ा रहा है. जवानों के बढ़ते दबाव के चलते नक्सली बौखला गए हैं. बीते दिनों सुकमा में भी मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने निर्दोष ग्रामीण की हत्या गला काटकर कर दी थी. बीते 36 महीनों में नक्सली मुखबिरी के शक में चालीस से ज्यादा ग्रामीणों की हत्या कर चुके हैं.

कांकेर में दो इनामी नक्सली अरेस्ट, नगर सैनिक और आर्मी जवान की हत्या में थे शामिल
Army Jawan Killed in Manipur : मणिपुर में सेना के जवान की हत्या, एक दिन पहले किया था अपहरण
नक्सलियों ने ली कांकेर से लापता हुए पुलिस जवान की हत्या की जिम्मेदारी
Last Updated : Feb 18, 2024, 8:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details