उत्तराखंड

uttarakhand

राम भक्तों के लिए खुशखबरी! देहरादून से ₹1999 में अयोध्या की सीधी फ्लाइट, 6 मार्च से उठाएं छूट का लाभ

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 5, 2024, 8:28 PM IST

Updated : Mar 5, 2024, 9:43 PM IST

Dehradun to Ayodhya Flight Ticket उत्तराखंड से अयोध्या जाने वाले राम भक्तों के लिए खुशखबरी है. जहां कल से देहरादून से अयोध्या, अमृतसर और वाराणसी के फ्लाइट शुरू हो रही है तो वहीं टिकट में बंपर ऑफर दिया जा रहा है. जिसके तहत फ्लाइट टिकट में भारी छूट दी जा रही है. ऐसे में सिर्फ ₹1999 में देहरादून से अयोध्या जा सकेंगे. यह ऑफर लिमिटेड समय के लिए है. जानिए फ्लाइट का किराया और समय...

Dehradun to Ayodhya Flight Ticket
देहरादून से अयोध्या फ्लाइट

देहरादून:देवभूमि उत्तराखंड से अयोध्या धाम के लिए कल यानी 6 मार्च से हवाई सेवा शुरू हो रही है. खास बात ये है कि फ्लाइट टिकट में अभी बंपर छूट दी जा रही है. सिर्फ 1999 रुपए में देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से अयोध्या धाम पहुंच सकेंगे. फ्लाइट का टिकट 7006 रुपए का है. जिसमें छूट का ऑफर आगामी 20 मार्च तक रहेगा. इसके अलावा पंतनगर, वाराणसी और अमृतसर के लिए भी उद्घाटन के दिन 1999 रुपए किराया रहेगा. जबकि, नियमित उड़ान पर पूरा किराया लिया जाएगा.

उत्तराखंड के देहरादून स्थित जौलीग्रांट एयरपोर्ट (हवाई अड्डा) से राज्य सरकार एयर कनेक्टविटी योजना के तहत 6 मार्च से 3 बड़े शहरों अयोध्या, वाराणसी और अमृतसर के लिए नियमित फ्लाइट सेवा शुरू करने जा रही है. राज्य सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने बताया कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने उड़ानों का शेड्यूल और किराया तय कर लिया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने अयोध्या धाम जाने वाली फ्लाइट का किराए 7006 रुपए में बड़ी छूट दी है. जिसके तहत आगामी 20 मार्च तक 1999 रुपए में देहरादून से अयोध्या जा सकेंगे.

6 और 7 मार्च को फ्लाइट टिकट में बंपर छूट: बंशीधर तिवारी ने बताया कि इससे राम मंदिर के दर्शन करने अयोध्या जाने वालों को समय के साथ प्रति टिकट पर 5000 रुपए का आर्थिक लाभ मिलेगा. जबकि, देहरादून से अमृतसर, वाराणसी और पंतनगर की फ्लाइट का किराया उद्घाटन के दिन 6 और 7 मार्च को 1999 रुपए रहेगा. उन्होंने कहा कि अयोध्या के लिए फ्लाइट हफ्ते के तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को उड़ान भरेगी. छूट सिर्फ 20 मार्च तक के शेड्यूल के किराए पर रहेगी, इसके बाद पूरा किराया लिया जाएगा.

देहरादून से पंतनगर और अमृतसर फ्लाइट का किराया: वहीं, देहरादून से पंतनगर का किराया 4500 रुपए, पंतनगर से वाराणसी का किराया 6400 रुपए तय किया गया है. उद्घाटन उड़ान के बाद आगामी 23 मार्च से नियमित उड़ानें हफ्ते के 3 दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार से उड़ेंगी. इसके अलावा देहरादून से अमृतसर के लिए हेमकुंड साहिब यात्रा के दौरान नियमित उड़ानें प्रत्येक हफ्ते सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को उड़ेंगी. जिसका किराया 4850 रुपए तय किया गया है.

यह रहेगा उड़ान का समय:देहरादून से अयोध्या धाम के लिए तय शेड्यूल के तहत सुबह 9:40 बजे फ्लाइट उड़ान भरेगी. जो सुबह 11:30 बजे अयोध्या पहुंचेगी. जबकि, अयोध्या से तय शेड्यूल से के तहत दोपहर 12:15 बजे फ्लाइट टेक ऑफ करेगी, जो दोपहर 1:55 बजे देहरादून में लैंड करेगी. वहीं, सभी उड़ानों का शुभारंभ सीएम पुष्कर धामी बुधवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट से करेंगे.

Last Updated :Mar 5, 2024, 9:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details