बिहार

bihar

नीतीश मंत्रिमंडल में विभागों का बंटवारा, BJP को 23, JDU को 19, जानें मांझी की पार्टी को क्या मिला?

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 3, 2024, 1:56 PM IST

Updated : Feb 6, 2024, 11:16 AM IST

नीतीश मंत्रिमंडल
नीतीश मंत्रिमंडल

Bihar Ministers Portfolio: बिहार में एनडीए की सरकार गठन के 6 दिन के बाद आखिरकार मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया गया है. तमाम कयासों के बावजूद गृह और सामान्य प्रशासन विभाग इस बार भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पास ही रखा है. वहीं शिक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी जेडीयू के पास रहेगी.

पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को अपने मंत्रियों के विभागों का आवंटन कर दिया है. सीएम के पास गृह, सामान्य प्रशासन, निगरानी, मंत्रिमंडल सचिवालय और निर्वाचन समेत तमाम वैसे विभाग रहेंगे, जिन्हें किसी को भी आवंटित नहीं किया गया है. वहीं, उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को वित्त, वाणिज्य-कर, स्वास्थ्य, खेल, पंचायती राज, नगर विकास एवं आवास, उद्योग, पशु एवं मत्स्य संसाधन और विधि विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. दूसरे डिप्टी सीएम विजय सिन्हा को पथ निर्माण के साथ-साथ कृषि, गन्ना उद्योग, खान व भूतत्व, श्रम संसाधन, कला-संस्कृति एवं युवा, लघु जल संसाधन और लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग का जिम्मा मिला है.

नीतीश मंत्रिमंडल

बीजेपी को 23 और जेडीयू के हिस्से 19 विभाग: इस बार शिक्षा विभाग जेडीयू के कोटे में आया है. विजय चौधरी को शिक्षा, परिवहन, जल संसाधन, सूचना एवं जन संपर्क और भवन निर्माण विभाग की जिम्मेदारी मिली है, जबकि बिजेंद्र यादव को एक बार फिर से ऊर्जा मंत्री बनाया गया है. उनको योजना एवं विकास, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन, ग्रामीण कार्य और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की भी जिम्मेदारी मिली है.

श्रवण कुमार और प्रेम कुमार को मिले ये विभाग:इसके अलावे जेडीयू कोटे से आने वाले श्रवण कुमार को ग्रामीण विकास मंत्रालय मिला है. उनको समाज कल्याण और खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग का भी जिम्मा सौंपा गया है. वहीं, बीजेपी कोटे से मंत्री प्रेम कुमार को सहकारिता, पर्यटन, पिछड़ा-अति पिछड़ा कल्याण विभाग, आपदा, पर्यावरण, वन, एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

संतोष सुमन और सुमित को कौन सा मंत्रालय?:4 विधायकों वाले हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन को अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण विभाग के अलावे सूचना प्रोद्योगिकी विभाग मिला है. वहीं निर्दलीय विधायक सुमित सिंह इस बार भी विज्ञान प्रोद्योगिकी और तकनीकी शिक्षा विभाग देखेंगे.

ये भी पढ़ें:

'नहीं मिला एक और मंत्री पद तो अन्याय होगा' मंत्रिमंडल विस्तार से पहले जीतन राम मांझी का बड़ा दांव

शपथ ग्रहण तो हो गया, कैबिनेट का कैसे होगा विस्तार! चुनाव सामने, क्या सभी वर्गों को खुश कर पाएंगे नीतीश?

10 फरवरी को विश्वास मत हासिल करेगी नीतीश सरकार, 12 फरवरी को पेश होगा बिहार का बजट

Last Updated :Feb 6, 2024, 11:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details