मुनि की रेती में परिवार के देवदूत बनी पुलिस, बचाई 6 लोगों की जान, देखिये Rescue Operations

By

Published : Aug 10, 2023, 5:30 PM IST

thumbnail

भारी बारिश की वजह से मुनि की रेती नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत खारा स्रोत के एक घर में बरसाती पानी आफत बनकर घुस गया. हालत ऐसे बन गए कि घर के सदस्य दरवाजा खोलकर बाहर भी नहीं भाग सके. किसी तरह जान बचाने के लिए परिवार के एक सदस्य ने सूझबूझ से पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी. सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर रितेश शाह, एसएसआई गोपाल दत्त भट्ट पुलिस और एसडीआरएफ की टीम को लेकर मौके पर पहुंचे. किसी तरह खिड़की के बगल में दीवार को तोड़कर घर में फंसे परिवार के 6 सदस्यों को पुलिस टीम ने बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर भेजा. वहीं, मकान के दूसरे छोर में रह रहे 15 सदस्यों को भी सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षित स्थान पर भेजा. इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया अगर कुछ और देर होती तो कमरे में बारिश का पानी भर जाता. जिससे परिवार के सदस्यों की जान को खतरा हो सकता था. जान बचाए जाने पर परिवार के सदस्यों ने पुलिस और एसडीआरएफ की टीम का आभार व्यक्त किया. परिवार के सदस्यों में हेमंत कुमार, कमलेश देवी, लीला देवी, मीनाक्षी, काजल और पूजा शामिल हैं. 

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.