ETV Bharat / state

घास लेने गई महिला की खाई में गिरने से मौत, गांव में पसरा मातम

author img

By

Published : Jul 6, 2022, 2:07 PM IST

उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ में एक महिला की खाई में गिरने से मौत हो गई. महिला जंगल में घास लेने गई थी. तभी उसका पैर फिसला और सीधे खाई में जा गिरी. महिला सेवानिवृत्त अध्यापिका थी.

Gas lene gayi Mahila Khai me giri
घास लेने गई महिला खाई में गिरी

उत्तरकाशीः चिन्याली गांव में घास काटने जंगल गई महिला पैर फिसलने से गहरी खाई में जा गिरी. खाई में गिरने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने उसे उपचार के लिए सीएचसी चिन्यालीसौड़ पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

जानकारी के मुताबिक, बीती मंगलवार को चिन्याली गांव की शशिबाला (63) पत्नी उम्मेद सिंह बिष्ट अपने मवेशियों के लिए चारा लेने चिन्यालीगांव के क्यारा नामे तोक गईं थी. जहां घास काटते वक्त उसका पैर फिसल गया और वो गहरी खाई में जा गिरी. इससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं. साथ में गई अन्य महिलाओं ने घटना की जानकारी आसपास के लोगों को दी.

ये भी पढ़ेंः केदारनाथ पैदल मार्ग पर बेटे की मौत पर मां ने सरकार से की मार्मिक अपील, हत्या का लगाया आरोप

वहीं, सूचना मिलने के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और महिला को अस्पताल ले आए, लेकिन इससे पूर्व महिला की मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला पूर्व शिक्षिका थी, जो तीन साल पहले सेवानिवृत्त हुईं थी. वहीं, महिला की मौत के बाद नगर पालिकाध्यक्ष बीना बिष्ट, पूर्व अध्यक्ष शूरवीर सिंह रांगड़, सभासद नरेंद्र नेगी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख बिजेंद्र राव, दिनेश पंवार आदि ने शोक व्यक्त किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.