उत्तरकाशी पुलिस ने रेप के आरोपी को किया गिरफ्तार, मेडिकल में दुष्कर्म की पुष्टि

author img

By

Published : Sep 7, 2022, 6:02 PM IST

Etv Bharat

उत्तरकाशी में नाबालिग से छेड़खानी मामले में मेडिकल रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि हुई है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए दुष्कर्म की धाराओं में मामला दर्ज किया है. वहीं, बीटीएस 4जी मशीन चोरी मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

उत्तरकाशी: नाबालिग से दुष्कर्म मामले (Minor raped in Uttarkashi) में उत्तरकाशी पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो और एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है. पीड़िता के पिता ने इस संबंध में राजस्व पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. बाद में मामले को रेगुलर पुलिस को स्थानांतरित कर दिया गया. बता दें कि बीते 5 सितंबर को एक आरोपी ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया. जिसके खिलाफ राजस्व पुलिस चौकी में पीड़िता के पिता ने शिकायत दर्ज कराई थी.

पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया कि 4 सितंबर को उसकी बेटी घर के पास बकरी चरा रही थी. तभी क्षेत्र के एक व्यक्ति ने उसकी नाबालिग बेटी से छेड़खानी की. इस पर राजस्व पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो और एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया. वहीं, नाबालिग ने अपने बयान में दुष्कर्म किए जाने की बात भी कही. मेडिकल जांच रिपोर्ट में भी दुष्कर्म की पुष्टि हुई. जिसके बाद मामला रेगुलर पुलिस को सौंपा गया.

सीओ अनुज कुमार ने कहा नाबालिग के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के खिलाफ धाराएं बढ़ाई गई हैं. आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की धाराएं भी लगाई गई है. नाबालिग पीड़िता अनुसूचित जाति की है. सीओ ने बताया कि रेगुलर पुलिस को मामला स्थानांतरित होने के कुछ समय बाद ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसे न्यायालय में पेश किया जा रहा है. आरोपी व्यक्ति शादीशुदा बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: पुलिस के जाल में फंसे दो तस्कर, 1711 नशीले इंजेक्शन हुए बरामद

वहीं, बीटीएस 4जी मशीन चोरी (bts 4g machine theft) मामले में मुख्य आरोपी को उत्तरकाशी पुलिस ने गिरफ्तार किया ( Uttarkashi police arrested Main accused of theft) है. आरोपी यूपी का रहने वाला है, जो हैदराबाद में एलईडी की दुकान में लेबलिंग और पैकेजिंग का काम करता है. आरोपी के खिलाफ दिल्ली, टिहरी और उत्तरकाशी के विभिन्न थानों में चोरी के मामले दर्ज हैं.

एसपी अर्पण यदुवंशी ने कहा जिले में बीटीएस 4जी मशीन चोरी प्रकरण (bts 4g machine theft case) में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी आहिल मलिक (25 वर्ष) पुत्र अमिरुद्दीन मलिक, मुजफ्फरनगर का निवासी है. जिसे पुलिस टीम ने बीते मंगलवार रात मनेरा के पास से गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे मोबाइल चिप आदि की अच्छी जानकारी थी. फिर उसे पता चला कि मोबाइल टावरों में एक बीटीएस मशीन होती है, जो अच्छे दामों में बिक जाती है. बीटीएस मशीन चोरी करने के लिए उसने अन्य अभियुक्तों को पैसे का लालच देकर अपने साथ शामिल किया था. जिसके लिए उसने उन्हें एडवांस पैसे भी दिये थे.

जिसके बाद आरोपी ने कुछ मशीनें चोरी कर ली थी, लेकिन पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. वह अपने किसी दोस्त के साथ देहरादून घूमने आया था. इस दौरान वह उत्तरकाशी भी घूमने आया, जहां पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के विरुद्ध दिल्ली, टिहरी गढ़वाल और उत्तरकाशी के थाना धरासू एवं पुरोला में चोरी के मामले दर्ज हैं. फिलहाल उसे जेल भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.