ETV Bharat / state

Uttarkashi Snowfall: हर्षिल और सांकरी में बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे पर्यटक

author img

By

Published : Feb 8, 2022, 8:08 AM IST

Updated : Feb 8, 2022, 8:20 AM IST

snowfall in Uttarkashi
उत्तरकाशी में बर्फबारी

उत्तरकाशी में जमकर बर्फबारी (snowfall in uttarkashi) हो रही है. बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक उत्तरकाशी का रुख कर रहे हैं. साथ ही पर्यटक हर्षिल घाटी की जीवन शैली से भी रूबरू हो रहे हैं.

उत्तरकाशी: जनपद में हुई बर्फबारी के बाद पर्यटन स्थल अब पर्यटकों से गुलजार होने लगे हैं. बड़ी तादाद में पर्यटक पहुंचकर बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे हैं. पर्यटकों की आमद बढ़ने से पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिले हुए हैं. उत्तरकाशी जनपद के गंगोत्री और यमुनोत्री धाम सहित हर्षिल, मुखबा, धराली, सुक्की, खरसाली, जनकी चट्टी, हरकीदून, सांकरी और केदारकांठा में बीते दिनों जमकर हिमपात हुआ.

बीते रविवार को हर्षिल घाटी में वेयर ईगल डेयर की ओर से स्नो स्टॉर्म कैंप (Snow Storm Camp) का आयोजन किया गया, जिसमें पर्यटकों को हर्षिल घाटी में बर्फबारी (Snowfall in Harshil Valley) के बीच स्नो बाइक राइडिंग (snow bike riding) के गुर सिखाए जा रहे हैं. साथ ही पर्यटक हर्षिल घाटी की ग्रामीण जीवन शैली से भी रूबरू हो रहे हैं.

हर्षिल और सांकरी में बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे पर्यटक

शीतकालीन पर्यटन के क्षेत्र में कार्य कर रही वेयर ईगल डेयर (Where Eagles Dare) के संयोजक तिलक सोनी के नेतृत्व में पुणे मुंबई से आए 9 सदस्य पर्यटक बर्फीली सड़क का रोमांच लेकर हर्षिल पहुंचे, जहां वे हर्षिल वे घाटी की बर्फ देखकर अभिभूत नजर आए.

पढ़ें- Weather Update: प्रदेश में आज शुष्क रहेगा मौसम, मैदानी क्षेत्रों में कोहरा बढ़ाएगा टेंशन

तिलक सोनी ने बताया कि बर्फबारी के बाद पहाड़ों में खूबसूरती को देखते हुए रोमांच का अलग अनुभव होता है. इस अनुभव को जीवंत महसूस करने के लिए कई प्रदेशों के पर्यटक हर्षिल की ओर रुख कर रहे हैं. इसके साथ ही बर्फ के बीच हर्षिल घाटी की खूबसूरती को देख पर्यटक गदगद हो रहे हैं. वहीं, हर्षिल घाटी पहुंचे पर्यटकों का कहना है कि यह उनके लिए ये एक अलग अनुभव है.

Last Updated :Feb 8, 2022, 8:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.