ETV Bharat / state

Disaster Side Effect: दो माह से संगमचट्टी-अगोड़ा मोटर मार्ग बाधित, मैक्स चालकों के सामने खड़ा हुआ रोजी-रोटी का संकट

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 27, 2023, 7:01 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

Uttarkashi Kelshu Valley भारी बारिश से दो माह से संगमचट्टी-अगोड़ा मोटर मार्ग बाधित होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिससे लोगों को रोजमर्रा की वस्तुओं के लिए पैदल रास्ता नापना पड़ रहा है. साथ ही मार्ग बंद होने से मैक्स चालकों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है.

उत्तरकाशी: केलशू घाटी की संगमचट्टी-अगोड़ा मोटर मार्ग दो माह बाद भी सुचारु नहीं हो पाया है. जिस कारण वहां क्षेत्र के टैक्सी-मैक्सी संचालकों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया गया है. इन वाहन स्वामियों और चालकों का कहना है कि सड़क बंद होने के कारण उनके वाहन दो माह से खड़े हैं. लेकिन उसके बावजूद भी संबंधित विभाग सड़क खोलने के लिए कोई उचित कदम नहीं उठा रहा है.

अस्सी गंगा घाटी के टैक्सी-मैक्सी स्वामियों सहित चालकों रामकृष्ण रावत,राजेश रावत,जसवंत पंवार,कमल सिंह,सहदेव सिंह आदि का कहना है कि उनकी आय का मुख्य स्रोत वाहनों के संचालन से होती है. लेकिन दो माह से नौगांव और भंकोली के बीच सड़क बदं होने के कारण उनके वाहन घर पर ही खड़े हैं. वह डेली सर्विस पर नहीं जा पा रहे हैं. जिससे उनके सामने अब रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. भंकोली और अगोड़ा गांव के मैक्स वाहन दो माह से संचालित ही नहीं हो पाए हैं. वहीं घाटी के अन्य गांवों के वाहन भी मौसम पर निर्भर हैं. क्योंकि तेज बरसात में बदहाल सड़क पर वाहन चलाना जोखिम भरा होता है.

Uttarkashi
भारी बारिश से संगमचट्टी-अगोड़ा मोटर मार्ग बाधित
पढ़ें-उत्तराखंड की उन्नति में बाधा बने ये चार महीने, अर्थव्यवस्था पर पड़ी कुदरत की सबसे बड़ी मार

रामकृष्ण रावत ने बताया कि पहले नौगांव और भंकोली के बीच गदेरे में ही समस्या थी, अब एक और नया भूस्खलन जोन सक्रिय हो गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार संबंधित विभाग पीएमजीएसवाई को लिखित पत्र दिया गया. लेकिन कोई कार्रवाई सड़क को दुरुस्त करने की दिशा में नहीं हुई. वहीं पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता आशीष भट्ट का कहना है कि लगातार बारिश के कारण भूस्खलन जोन सक्रिय हो रहे हैं. सड़क को खोलने के लिए विभाग की माशीनें मौके पर कार्य कर रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.