ETV Bharat / state

उत्तरकाशी: हिमवीरों ने 10000 फीट पर मनाया गणतंत्र दिवस

author img

By

Published : Jan 27, 2021, 6:47 AM IST

republic-day celebrated
गणतंत्र दिवस

भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा पर देश की सुरक्षा में तैनात हिमवीरों ने गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया. गणतंत्र दिवस के मौके पर आईटीबीपी की उप महानिरीक्षक अपर्णा कुमार वहां पहुंची.

उत्तरकाशी: देश के साथ ही प्रदेश में भी 72वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. इसी क्रम में भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा पर देश की सुरक्षा में तैनात हिमवीरों ने भी गणतंत्र दिवस को धूमधाम से मनाया. उत्तरकाशी में भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा की अग्रिम चौकी कोपांग में आईटीबीपी की उप महानिरीक्षक अपर्णा कुमार ने जवानों के साथ गणतंत्र दिवस मनाया.

बता दें कि, भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल 35वीं वाहिनी जोकि 10 हजार फीट की ऊंचाई पर कोपांग में स्थित हैं. गणतंत्र दिवस के मौके पर आईटीबीपी की उप महानिरीक्षक आईपीएस अपर्णा कुमार वहां पहुंची. जहां पर उन्होंने बॉर्डर पर तैनात जवानों के बीच 72वां गणतंत्र दिवस के अवसर पर तिरंगा फहराया. साथ ही जवानों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. इस दौरान जवानों में जोश भी देखने को मिला. भारत माता की जय के नारों के साथ-साथ भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा पर जवानों में एक अलग ही जोश दिखा.

पढ़ें: लग्जरी बस से कर सकेंगे उत्तराखंड की हसीन वादियों का दीदार, इन सुविधाओं से हैं लैस

आईपीएस आईटीबीपी की उप महानिरीक्षक अपर्णा कुमार ने कहा कि आईटीबीपी के जवान बर्फीली चोटियों पर जिस हिम्म्मत के साथ देश की रक्षा करते हैं, उसी हिम्मत के सहारे देश के लोग अपने आप को सुरक्षित महसूस करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.