ETV Bharat / state

उत्तरकाशी के DDO पर मनरेगा जेई से छेड़छाड़ का आरोप, केस दर्ज

author img

By

Published : Aug 25, 2021, 7:43 AM IST

पुरोला विकासखंड में मनरेगा की महिला जेई ने जिला विकास अधिकारी पर अश्लील हरकतें करने और छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. महिला जेई की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Uttarkashi Crime News
Uttarkashi Crime News

उत्तरकाशी: जनपद के जिला विकास अधिकारी पर पुरोला विकासखण्ड में मनरेगा में तैनात महिला कनिष्ठ अभियंता ने पुरोला के लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाउस में बुलाकर अश्लील हरकतें करने और छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. महिला जेई ने पुरोला थाने में डीडीओ के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. इस घटना से क्षेत्र में रोष व्याप्त है. लोग आरोपी अधिकारी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

इस संबंध में पुरोला थानाध्यक्ष प्रदीप तोमर ने बताया कि मंगलवार को पुरोला विकासखंड में मनरेगा में तैनात महिला कनिष्ठ अभियंता ने जिला विकास अधिकारी विमल कुमार के खिलाफ गेस्ट हाउस में बुलाकर अश्लील हरकतें करने और छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है. महिला जेई का आरोप है कि जिला विकास अधिकारी विमल कुमार ने उन्हें मंगलवार को लोनिवि गेस्ट हाउस में बुलाया. बुलाने के बाद वहां पर मौजूद बीडीओ को कमरे से बाहर भेज दिया.

जिला विकास अधिकारी पर मनरेगा जेई छेड़छाड़ का आरोप.

पढ़ें- संतला देवी में फटा बादल तो देहरादून में आया जल-प्रलय, कई कॉलोनियां बनीं तालाब

महिला का आरोप है कि बीडीओ को कमरे से बाहर भेजने के बाद डीडीओ ने उनके साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकत की. इस पर महिला किसी तहर खुद को बचाकर भागी और घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी. जिसके बाद मनरेगा जेई ने पुरोला थाने में डीडीओ के खिलाफ तहरीर दी. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.