ETV Bharat / state

देहरादून: आसमानी तबाही का CM ने लिया जायजा, मंत्री गणेश जोशी भी रहे मौजूद

author img

By

Published : Aug 25, 2021, 6:43 AM IST

Updated : Aug 25, 2021, 2:37 PM IST

देहरादून जिले में देर रात संतला देवी मंदिर के पास खबड़ावाला में बदल फट गया. आज सुबह विधानसभा सत्र से पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया.

Dehradun Cloud burst
Dehradun Cloud burst

देहरादून: राजधानी देहरादून में मंगलवार की रात आसमान से आफत बरसी है. विधासभा सत्र से पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. उनके साथ मंत्री गणेश जोशी भी मौजूद रहे. बता दें, संतला देवी मंदिर के पास खबड़ावाला में बादल फट गया. इसके साथ ही आसपास के क्षेत्रों में भी भारी बारिश हुई. इस कारण विजय कॉलोनी में पथरिया पीर आदि क्षेत्रों में अत्यधिक नुकसान हुआ है. करीब तीन घंटे हुई भारी बारिश के कारण नदी और नाले उफना गए.

स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के बाद कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी रात्रि को ही मौके पर पहुंचे थे. उन्होंने बारिश से हुए नुकसान का जायजा लिया. इस दौरान मंत्री ने मौके पर ही फोन से अधिकारियों को निर्देशित किया कि तत्काल बाढ़ सुरक्षा के कार्य प्राथमिकता से कराए जाएं. साथ ही प्रशासन को किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए.

CM ने किया जायजा.

खबड़ावाला में बादल फटने की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे गणेश जोशी ने बताया कि जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है. खबड़ावाला गांव के अधिकतर घरों में मलबा घुस गया है और सड़क बंद हैं. ब्रह्मवाला खाले में उफान के कारण कुछ दोपहिया वाहन बहने की सूचना है. गढ़ी कैंट और इससे लगे क्षेत्रों में भी बारिश के कारण लोग परेशान हुए. संतला देवी क्षेत्र के आसपास के गांवों में लोग रातभर सो नहीं पाए और सामान समेट खुद ही सुरक्षित स्थान पर चले गए.

देहरादून में देर रात फटा बादल.

नदी में तब्दील सहस्रधारा रोड: मूसलाधार बारिश के बाद सहस्रधारा रोड आईटी पार्क के पास नदी में तब्दील हो गई. यहां काफी देर तक दोपहिया वाहनों की आवाजाही नहीं हो सकी. इसके अलावा करनपुर, सर्वे चौक, रायपुर, डालनवाला समेत कई इलाकों में भारी जलभराव हो गया. कई दुकानों और घरों में बारिश का पानी घुस गया. कुछ इलाकों में बिजली के पोल गिरने की सूचना है.

पढ़ें- अफगानिस्तान से लौटे उत्तराखंडियों का CM धामी ने किया स्वागत, 'स्वरोजगार उपलब्ध कराएगी सरकार'

उफान पर रिस्पना और बिंदाल नदियां: शहर में देर रात तक बारिश का सिलसिला जारी रहा. कुछ इलाकों में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात हो गए. रिस्पना और बिंदाल नदियां उफान पर आ गईं. मसूरी और आसपास के इलाकों में भारी बारिश के कारण दून के नदी-नाले उफान पर आने के साथ सालावाला, डांडा खुदानेवाला, विजय कालोनी, सिद्धार्थ एन्क्लेव कंडोली, राजपुर, हाथीबड़कला, चावला चौक, सीमेंट रोड और ओल्ड डालनवाला आदि क्षेत्रों में बारिश का पानी और मलबा घरों में घुस गया.

Last Updated : Aug 25, 2021, 2:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.