ETV Bharat / state

देव क्यारा बुग्याल में दिखती है प्रकृति की अनमोल छटा, सरकार ने भी ट्रैक ऑफ द इयर से नवाजा

author img

By

Published : Jul 19, 2020, 8:46 PM IST

Updated : Sep 27, 2020, 3:06 PM IST

dev-kyara-bugyal-shows-the-precious-beauty-of-nature
देव क्यारा बुग्याल में दिखती है प्रकृति की अनमोल छटा

देव क्यारा बुग्याल के लिए मोरी विकासखंड के जखोल गांव से लगभग 27 किलोमीटर का ट्रैक ओबरा नदी के किनारे-किनारे होते हुए पूरा किया जाता है. देव क्यारा बुग्याल लगभग 6000 मीटर की उंचाई पर स्थित है. ये बुग्याल तीन ओर से बर्फ और ग्लेशियरों से घिरा है.

पुरोला: राज्य के पहाड़ी इलाकों में प्रकृति ने अपनी अद्भुत छटा बिखेरी है. यहां के हरे मखमली घास के मैदानों की दुनिया किसी स्वप्नलोक से कम नहीं लगती. आमतौर पर 8 से 10 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित ये बुग्याल किसी अलग ही दुनिया का एहसास कराते हैं. उत्तरकाशी के मोरी विकासखंड में मौजूद देव क्यारा बुग्याल भी इन्हीं में से एक है, जिसे प्रकृति ने अपने हाथों से संवारा है. इसकी खूबसूरती का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सरकार ने इसे ट्रैक ऑफ द इयर 2019 के खिताब से नवाजा है.

देव क्यारा बुग्याल के लिए मोरी विकासखंड के जखोल गांव से लगभग 27 किलोमीटर का ट्रैक ओबरा नदी के किनारे-किनारे होते हुए पूरा किया जाता है. इसके रास्ते में प्रकृति के साथ मातृ देवी के दर्शन करते हुए यात्री आगे बढ़ते रहते हैं. इन्हीं सुंदर जंगलों में भेड़, बकरी पालक अपने मवेशियों के साथ रहते हैं. इस ट्रैक के रूट में कई प्रकार के औषधीय पादप, बांज, बुरांस, भोजपत्र, थूनेर, देवदार आदि के मिश्रित जंगल पाये जाते हैं.

देव क्यारा बुग्याल में दिखती है प्रकृति की अनमोल छटा

पढ़ें- उत्तरकाशी में बसता है बुग्यालों का सुंदर संसार, लोगों ने की विकसित करने की मांग

इन बुग्यालों में अनेकों प्रकार के औषधीय पौधों की भरमार है. यहां संजीवनी बूटी से लेकर कैंसर जैसी खतरनाक बीमारियों को मात देने वाले जड़ी बूटियां मौजूद हैं. यहां के लोगों को ही इन जड़ी बूटियों की पहचान होती है.

प्राकृतिक छटाओं का आंनद लेते-लेते कब यात्री बुग्याल क्षेत्र में पहुंच जाते हैं, पता ही नहीं चलता. इस तरह के बुग्याल ट्रैक पर जाते हुए जलवा लकड़ियों को भी साथ ले कर जाना पड़ता है. देव क्यारा बुग्याल लगभग 6000 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. ये बुग्याल तीन ओर से बर्फ और ग्लेशियरों से घिरा है. इसके नीचे हरे घास का मैदान है जो लगभग 4 से 5 किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है. इस हरी घास के मैदान को ही बुग्याल कहा जाता है. इस पूरे क्षेत्र में मखमली घास उगी हुई है, जिसे स्थानीय भेड़ पालक अपने मवेशियों को खिलाते हैं.

पढ़ें- पांवली कांठा बुग्याल के नैसर्गिक सौंदर्य को देख झूम उठे सैलानी, कहा जाता है हिमालयी स्वर्ग

सामरिक दृष्टि से भी ये क्षेत्र बहुत महत्वपूर्ण है. यहां से कुछ ही दूरी पर चीन की सीमा शुरू हो जाती है. जानकारों की मानें तो इस क्षेत्र के बड़े-बड़े ग्लेशियर और ऊंची चोटियों की वजह से बॉर्डर एरिया तक पहुंचना बहुत ही मुश्किल होता है. यही कारण है कि यहां सैनिक चौकियां भी नहीं दिखाई देती हैं. कहा जाता है कि पर्वतराज हिमालय खुद इस क्षेत्र की निगरानी करते हैं.

क्या होते हैं बुग्याल

उत्तराखंड के हिमशिखरों की तलहटी में जहां टिम्बर लाइन (यानी पेड़ों की पंक्तियां) समाप्त हो जाती हैं, वहां से हरे मखमली घास के मैदान शुरू होते हैं. आमतौर पर ये 8 से 10 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित होते हैं. गढ़वाल हिमालय में इन मैदानों को बुग्याल कहा जाता है.

बुग्याल हिम रेखा और वृक्ष रेखा के बीच का क्षेत्र होता है. स्थानीय लोगों और मवेशियों के लिए ये चरागाह का काम करते हैं. बंजारों, घुमन्तुओं और ट्रैकिंग के शौकीनों के लिए ये बुग्याल आराम की जगह व कैम्पसाइट का काम करते हैं. गर्मियों की मखमली घास पर सर्दियों में जब बर्फ की सफेद चादर बिछ जाती है तो ये बुग्याल स्कीइंग और अन्य बर्फानी खेलों का अड्डा बन जाते हैं. गढ़वाल के लगभग हर ट्रैकिंग रूट पर इस प्रकार के बुग्याल मिल जाते हैं.

Last Updated :Sep 27, 2020, 3:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.