उत्तरकाशी में हुआ दर्दनाक हादसा, कार खाई में गिरने से 5 लोगों की मौत

author img

By

Published : Nov 19, 2022, 1:06 PM IST

Updated : Nov 19, 2022, 5:57 PM IST

Etv Bharat

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में कार दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी सामने आई है. हादसे के वक्त कार में छह लोग सवार बताए जा रहे हैं. हादसे में 5 लोगों की मौत की जानकारी सामने आई है.

उत्तरकाशी: डुंडा तहसील क्षेत्र में ब्रमखाल के पास कार दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना है. कार में 6 लोगों के होने की सूचना बताई जा रही है. हादसे में अभी तक पांच लोगों की मौत होने की खबर है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यमुनोत्री हाईवे पर ब्रह्मखाल के समीप हुई वाहन दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने दुर्घटना की मजिस्ट्रियल जांच और मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की सहायता राशि देने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने दुर्घटना में घायल के निशुल्क उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं.

मृतकों के नाम-

  1. बलबीर सिंह चौहान, उपराड़ी, उत्तरकाशी.
  2. प्रेमलाल, पुरोला, उत्तरकाशी.
  3. गंगी देवी, पुरोला, उत्तरकाशी.
  4. अमर सिंह, तिलोथ सेरा, उत्तरकाशी.
  5. रामकली, तिलोथ सेरा, उत्तरकाशी.

घायल का नाम

  1. सामली देवी, बाडाहाट, उत्तरकाशी

ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर भी हुआ हादसा: इससे पहले आज ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर स्थित गूलर के पास भी हादसा हुआ था. पुल से एक कार खाई में गिर गई थी. बताया जा रहा है कि हादसे में तीन कार सवारों को चोटें आई हैं, जिन्हें उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है.

ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर स्थित गूलर के पास पुल से एक कार नीचे खाई में गिर गई थी. हादसे में 3 लोग घायल हो गए थे. एसडीआरएफ ने तीनों को खाई से निकाल अस्पताल उपचार के लिए भेज दिया था. घायल लोग एक ही परिवार के हैं. इनमें पति पत्नी और उनका बच्चा शामिल है. कार हादसे का शिकार तीनों लोग दिल्ली के हैं.

Last Updated :Nov 19, 2022, 5:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.