ETV Bharat / state

यमुनोत्री में श्रद्धालुओं को मिलेगी पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलेंडर की सुविधा, हर 5KM पर एंबुलेंस तैनात

author img

By

Published : May 26, 2022, 5:56 PM IST

उत्तरकाशी में आज कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने गंगोत्री-यमुनोत्री धाम की यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर बैठक ली. इस दौरान उन्होंने यमुनोत्री में यात्रियों की मौत को गंभीरता से लेते हुए हर 500 मीटर के दायरे में पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलेंडर रखने को कहा. साथ ही हर पांच किमी की दूरी पर एंबुलेंस तैनात करने के निर्देश दिए.

Cabinet Minister Dhan Singh Rawat
धन सिंह रावत यात्रा को लेकर बैठक

उत्तरकाशीः कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत आज उत्तरकाशी दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने चारधाम यात्रा के सफल संचालन एवं यात्रा व्यवस्थाओं को सुगम और सुदृढ़ बनाए जाने के उद्देश्य से आला अधिकारियों की अहम बैठक ली. बैठक में उन्होंने यमुनोत्री एवं गंगोत्री धाम में यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा की. साथ ही यात्रा से जुड़े अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए.

कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने अधिकारियों से कहा कि यात्रियों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराना हम सबकी जिम्मेदारी है. इसलिए चारधाम यात्रा मार्ग, सीएचसी, पीएचसी, जिला अस्पताल में आवश्यक दवाई, ऑक्सीजन सिलेंडर, एम्बुलेंस 108 की पर्याप्त उपलब्धता रखी जाए. एम्बुलेंस और 108 का रिस्पांस टाइम कम होना चाहिए. ताकि मरीज को समय से उपचार मिल सके. उन्होंने सीएमओ को हर 5 किमी के अंतराल में एम्बुलेंस तैनात करने के निर्देश दिए. साथ ही एम्बुलेंस का रिस्पांस टाइम 15 मिनट और 108 का रिस्पांस टाइम 20 मिनट करने को कहा.

धन सिंह रावत की यात्रा को लेकर बैठक.

ये भी पढ़ेंः चारधाम यात्री कृपया ध्यान दें, बुकिंग स्लॉट फुल, उत्तराखंड पुलिस ने श्रद्धालुओं से की ये अपील

यमुनोत्री धाम में यात्रियों को ऑक्सीजन की समस्या न हो इसके लिए हर पांच सौ मीटर के दायरे में पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलेंडर रखने को कहा. उन्होंने कहा कि इसके जिन लोगों को कोरोनाकाल में नियुक्त किया गया था, उनकी सेवा फिर से ली जाए. इसके अतिरिक्त पीआरडी के माध्यम से भी दक्ष कार्मिकों की तैनाती की जाए. उन्होंने चारधाम यात्रा को देखते हुए दवाइयां का स्टॉक 10 प्रतिशत अतिरिक्त रखने को कहा.

ये भी पढ़ेंः उत्तरकाशी में कचरे का बोझ ढो रही भगीरथी, मां गंगा को कब मिलेगी कूड़े से 'मुक्ति'

दोनों धामों में एक स्थान ही पर ज्यादा भीड़ इकट्ठा न हो, इसके लिए उन्होंने एसपी को हर पड़ाव में तीर्थ यात्रियों के रुकने का प्लान बनाने के निर्देश दिए. दोनों धाम एवं यात्रा मार्ग पर स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सरकार अथिति देवो भव: के ध्येय को लेकर चल रही है. धामों में तीर्थ यात्रियों को दर्शन करने एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं बिजली, पानी आदि सुविधाओं को लेकर कोई दिक्कत न हो. इसके लिए स्थानीय स्तर पर हर संभव बेहतर सुविधाएं देने का प्रयास किए जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.