ETV Bharat / state

भारी बारिश से उत्तरकाशी-लम्बगांव सड़क पर बना पुल बहा, कई गांवों का टूटा संपर्क

author img

By

Published : Jul 19, 2021, 12:04 PM IST

heavy-rain
भारी बारिश से उत्तरकाशी-लम्बगांव सड़क पर बना पुल बहा.

भारी बारिश के कारण उत्तरकाशी-लम्बगांव मोटर मार्ग पर पुल बहने के कारण बाड़ागड्डी और धौन्तरी उपतहसील के कई गांव का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है. वहीं, डीएम मयूर दीक्षित और एसपी मणिकांन्त मिश्रा में आपदा प्रभावित मांडो गांव में पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया.

उत्तरकाशी: जनपद में रविवार शाम से हो रही बारिश ने लोगों के लिए मुश्किलें पैदा कर दी है. बारिश के कारण पहाड़ी से मलबा और बोल्डर आने से गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे 6 जगहों पर बंद हो गया है. वहीं, उत्तरकाशी-लम्बगांव मोटर मार्ग पर साड़ा पुल बहने के कारण बाड़ागड्डी और धौन्तरी उपतहसील के कई गांव का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है. घटनास्थल का डीएम मयूर दीक्षित और एसपी मणिकांन्त मिश्रा में मांडो गांव में पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया.

उत्तरकाशी जनपद में गंगोत्री हाईवे धरासू सहित तेखला, हीना, डबरानी और यमुनोत्री हाईवे खरादी और डाबरकोट में मलबा आने के कारण बाधित हो गया है. जहां पर मशीनरी हाईवे खोलने का प्रयास कर रही है. रविवार रात बाड़ागड्डी क्षेत्र में गदेरे उफान पर आने के कारण उत्तरकाशी-लम्बगांव मोटर मार्ग पर पुल बहने के कारण बाड़ागड्डी सहित धौन्तरी उपतहसील के कई गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है. डीएम मयूर दीक्षित ने मांडो गांव में हुए नुकसान का स्थलीय निरीक्षण किया.

भारी बारिश से उत्तरकाशी-लम्बगांव सड़क पर बना पुल बहा.

पढ़ें: Ground Report: उत्तरकाशी में बादल फटने से तीन की मौत, मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका

डीएम का कहना है कि प्रशासन और पुलिस की मशीनरी राहत बचाव के कार्यों में लगी हुई है और मांडो में गदेरे का बहाव अभी भी बढ़ा हुआ है. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस टीमें राहत और बचाव के कार्य में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.