ETV Bharat / state

खून से लाल हो रही इस जिले की सड़कें, हादसों में प्रदेश में पहले पायदान पर

author img

By

Published : Dec 25, 2019, 2:01 PM IST

accident
हादसे

पिछले वर्ष के मुताबिक वर्ष 2019 में सड़क हादसों में लगाम लगी है. बावजूद इसके उधम सिंह नगर जिला सूबे में सड़क हादसों में पहले पायदान पर बरकरार है.

रुद्रपुरः उधम सिंह नगर जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. हालांकि वर्ष 2019 में हुए सड़क हादसो में आंशिक कमी आयी है, बावजूद इसके जिला अभी भी सूबे के 13 जिलों में सबसे ऊपर है. पुलिस-प्रशासन द्वारा सड़क हादसों में लगाम लगाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. बावजूद हादसों में कमी नहीं आ रही है.

यूएस नगर में बढ़ रहे हादसे.

जिले की सड़कें लोगों के खून से लाल हो चुकी हैं. प्रदेश के 13 जिलों में सड़क हादसों में उधम सिंह नगर टॉप 1 पायदान पर है. बावजूद इसके न ही जिला प्रशासन और न ही पुलिस-प्रशासन सड़क हादसों पर लगाम लगा पा रहा है.

हालांकि संबंधित विभाग द्वारा सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए समय-समय पर जागरूकता अभियान और चेकिंग अभियान चलाए गए हैं. इसके बाद भी जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं आए दिन कोई न कोई शख्स तेज रफ्तार और रस ड्राइविंग की भेंट चढ़ रहा है.

आंकड़ों पर नजर दौड़ाई जाए तो पिछले वर्ष की अपेक्षा 2019 में सड़क हादसों में लगाम लगी है. वर्ष 2018 में सड़क हादसे 356 हुए थे, वहीं जनवरी 2019 से 30 नवंबर 2019 तक 298 सड़क हादसे जिले के 17 थानों व कोतवाली में पंजीकृत हुए हैं. वर्ष 2019 में सबसे संवेदनशील सर्किल काशीपुर रहा है.

काशीपुर सर्किल के बाजपुर थाना क्षेत्र में 11 माह में 48 सड़क हादसे हुए थे, जिसमें 31 सड़क हादसे घातक हुए, जबकि 17 सड़क हादसे साधारण हुए थे. इन सड़क हादसों में 33 लोगों ने अपनी जान गंवाई है, जबकि 29 लोग इन सड़क हादसों में घायल हुए हैं.

इसके बाद जिला मुख्यालय रुद्रपुर दूसरे स्थान पर है. रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत 30 सड़क हादसे हुए हैं जिसमें 23 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी, जबकि 19 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. तीसरे नंबर पर जिले का सितारगंज थाना क्षेत्र है जहां पर 27 सड़क हादसे हुए 27 सड़क हादसों में 20 लोगों की मौत हुई जबकि 16 लोग गंभीर रूप से घायल हुए.

सड़क हादसे के आंकड़े
2018 2019
सड़क हादसे- 1 जनवरी 2018 से 31 दिसंबर 2018 तक सड़क हादसे- 1 जनवरी 2019 से 30 नवंबर 2019 तक
घातक साधारण कुल योग घातक साधारण कुल योग
209 147 356 174 124 298
पुरुष महिला कुल पुरुष महिला कुल
मौत- 198 28 226 मौत- 157 26 183
घायल- 221 39 260 घायल- 211 51 262

वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिंदर जीत सिंह ने बताया कि वर्ष 2019 में आंशिक रूप से सड़क हादसों में कमी आई है. इसके बावजूद भी पुलिस प्रशासन लगातार सड़क हादसों में कमी लाने के लिए प्रयासरत है. जिले के तमाम अधिकारियों को समय-समय पर चैकिंग करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही सर्दियों के मौसम में कोहरे को लेकर विशेष तरह से एहतियात बरतने के निर्देश भी दिए हैं

Intro:summry - पिछले वर्ष के मुताबिक वर्ष 2019 में सड़क हादसों में लगाम लगी है। बावजूद इस के उधम सिंह नगर जिला सूबे में सड़क हादसों में पहले पायदान में बरकरार है।

एंकर - उधम सिंह नगर जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं हालांकि वर्ष 2019 में हुए सड़क हादसो में आंशिक कमी आयी है बावजूद इसके जिला अभी भी सूबे के 13 जिलों में सबसे ऊपर है। पुलिस प्रशासन द्वारा सड़क हादसों में लगाम लगाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं बावजूद इसके सड़क हादसों में लोग अपनी जान गवाने को मजबूर हैं।


Body:वीओ - जिले की सड़कें लोगों के खून से लाल हो चुकी है प्रदेश के 13 जिलों में सड़क हादसों में उधम सिंह नगर टॉप 1 पायदान पर है बावजूद इसके ना ही जिला प्रशासन और ना ही पुलिस प्रशासन सड़क हादसों पर लगाम लगा पा रहा है हालांकि संबंधित विभाग द्वारा सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए समय-समय पर जागरूकता अभियान और चेकिंग अभियान चलाए हुए हैं इसके बावजूद भी जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं आए दिन कोई न कोई शख्स तेज रफ्तार और रस ड्राइविंग की भेंट चढ़ रहा है आंकड़ों में नजर दौड़ाई जाए तो पिछले वर्ष की अपेक्षा 2019 में सड़क हादसों में लगाम लगी है बावजूद इसके लोग काल के ग्रास बनते जा रहे हैं वर्ष 2018 में सड़क हादसे 356 हुए थे वही जनवरी 2019 से 30 नवंबर 2019 तक 298 सड़क हादसे जिले के 17 थानों कोतवाली में पंजीकृत हुए हैं वर्ष 2019 में सबसे संवेदनशील सर्किल काशीपुर रहा है काशीपुर सर्किल के बाजपुर थाना क्षेत्र में 11 माह में 48 सड़क हादसे हुए थे जिसमें 31 सड़क हादसे घातक हुए जबकि 17 सड़क हादसे साधारण हुए थे इन सड़क हादसों में 33 लोगों ने अपनी जान गवाई है जबकि 29 लोग इन सड़क हादसों में घायल हुए हैं इसके बाद जिला मुख्यालय रुद्रपुर दूसरे स्थान पर है रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत 30 सड़क हादसे हुए हैं जिसमें 23 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। जबकि 19 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। तीसरे नंबर पर जिले का सितारगंज थाना क्षेत्र है जहां पर 27 सड़क हादसे हुए 27 सड़क हादसों में 20 लोगों की मौत हुई जबकि 16 लोग गंभीर रूप से घायल हुए।

2018 की अपेक्षा 2019 में सड़क हादसों के आंकड़े -

सड़क हादसे 1 जनवरी 2018 से 31 दिसंबर 2018 तक

घातक साधारण। कुल योग
सड़क हादसे - 209 147 356

पुरुष महिला
मौत - 198 28 226


घायल - 221 39 260


सड़क हादसे 1 जनवरी 2019 से 30 नवंबर 2019 तक

घातक साधारण कुल योग

सड़क हादसे - 174 124 298

पुरुष महिला
मौत - 157 26 183

घायल - 211 51 262



Conclusion:वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वर्ष 2019 में आंशिक रूप से सड़क हादसों में कमी आई है इसके बावजूद भी पुलिस प्रशासन लगातार सड़क हादसों में कमी लाने के लिए प्रयासरत है जिले के तमाम अधिकारियों को समय-समय पर चैटिंग करने के निर्देश दिए गए हैं साथ ही सर्दियों के मौसम में लगने वाले कोहरे को लेकर विशेष तरह से एहतियात बरतने के निर्देश भी दिए हैं

बाइट - बरिंदर जीत सिंह, एसएसपी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.