ETV Bharat / state

पुलिस का सुपरफास्ट एक्शन, हत्या करने से पहले ही 4 बदमाशों को पकड़ा, बना रहे थे बड़ा प्लान

author img

By

Published : Mar 30, 2023, 3:12 PM IST

Updated : Mar 30, 2023, 8:30 PM IST

Etv Bharat
एसटीएफ और किच्छा पुलिस ने 4 बदमाशों को किया गिरफ्तार

उत्तराखंड एसटीएफ की कुमाऊं यूनिट और किच्छा कोतवाली ने संयुक्त रूप से एक घर में दबिश देते हुए किच्छा कोतवाली क्षेत्र से चार हथियारबंद बदमाशों को गिरफ्तार किया है. ये सभी बदमाश एक व्यक्ति की हत्या करने के लिए यहां आये थे. हालांकि, मुख्य साजिशकर्ता अभी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.

एसटीएफ और किच्छा पुलिस ने 4 बदमाशों को किया गिरफ्तार

रुद्रपुर: एसटीएफ और किच्छा कोतवाली पुलिस ने एक शख्स की हत्या करने के लिए आए 4 बदमाशों को वारदात को अंजाम देने से पहले ही दबोच लिया. इन बदमाशों के पास से एक पिस्टल, तीन तमंचे और 19 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. आरोप है कि ये चारों बदमाश एक शख्स की हत्या करने की फिराक में थे. आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश करने जा रही है. हत्या के लिए सुपारी देने वाला आरोपी अभी फरार चल रहा है.

दरअसल, टीम को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश किच्छा कोतवाली क्षेत्र में काली मंदिर के पास एक घर में कई दिनों से रूके हुए हैं. जिस पर एक्शन लेते हुए कल टीम ने घेराबंदी कर उस घर में दबिश दी, जहां से एसटीएफ और किच्छा पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि गगनदीप (निवासी दरऊ रतनपुर) के कहने पर वो इस घर में रुके हुए थे. पूर्व में गगनदीप और सिमरनजीत के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद से ही गगनदीप ने सिमरनजीत की हत्या करने की जिद ठान ली थी.
ये भी पढ़ें: SSP के साथ फोटो खिंचवाकर लोगों को दिखा रहा था रौब, अब 'सलमान' को खोज रही पुलिस

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि, उन्होंने सिमरनजीत को अकेले में ठिकाने लगाने का प्लान बनाया था. सिमरनजीत को मारने के एवज में गगनदीप ने उन्हें एक-एक लाख रुपए और अपने व्यापार में हिस्सेदार बनाने की बात कही थी. एसटीएफ और किच्छा कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई में आरोपी राहुल श्रीवास्तव निवासी सितारगंज, विपिन ठाकुर, तौशिफ और काशिफ निवासी किच्छा को गिरफ्तार किया है.

आरोपियों के पास से एक पिस्टल और तीन तमंचे सहित 19 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. गिरफ्तार आरोपी विपिन ठाकुर के खिलाफ 7 और राहुल श्रीवास्तव के खिलाफ पहले से ही 8 मुकदमे दर्ज हैं. सभी की मुलाकात हल्द्वानी जेल में हुई थी. जबकि किच्छा पुलिस साजिशकर्ता मुख्य आरोपी गगनदीप की तलाश में जुटी हुई है.

Last Updated :Mar 30, 2023, 8:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.