ETV Bharat / state

गदरपुर: शनि देव महाराज की निकाली गई शोभायात्रा

author img

By

Published : Jan 18, 2021, 9:26 PM IST

shani dev maharaj shobhayatra
shani dev maharaj shobhayatra

गदरपुर में बड़े ही धूमधाम के साथ शनि देव महाराज की शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ों की संख्या में हिंदुओं ने हिस्सा लिया और शोभायात्रा को गदरपुर से रानीबाग के लिए रवाना किया.

गदरपुर: नगर में शनि देव महाराज की शोभायात्रा निकाली गई, जिसे अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव महाजन के नेतृत्व में राष्ट्रीय बजरंग दल एवं सैकड़ों हिंदुओं ने गदरपुर से रानीबाग के लिए रवाना किया. जहां शनि देव महाराज जी का विसर्जन किया जाएगा.

बता दें कि शनि देव महाराज की शोभायात्रा बड़े धूमधाम के साथ पूरे नगर को भक्ति मय करते हुए गदरपुर से रानी बाग के लिए रवाना हुई, जहां शनि देव महाराज जी का मूर्ति विसर्जन किया जाएगा. इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव महाजन के नेतृत्व में राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ता एवं सैकड़ों हिंदुओं ने शोभायात्रा में हिस्सा लेते हुए पुष्प वर्षा किया और शनि देव महाराज जी के जयकारों के साथ गदरपुर नगर से रानीबाग में मूर्ति विसर्जन के लिए रवाना किया.

ये भी पढ़ेंः कुंभनगरी हरिद्वार की दीवारें लोक संस्कृति के रंगों से हुईं सराबोर, देखें खूबसूरत तस्वीरें

बता दें कि हर साल की तरह इस साल भी शनि देव महाराज जी की पूजा बड़े धूमधाम से किया गया. इस दौरान डॉ. राजीव महाजन ने कहा कि गदरपुर के पीपल वाली गली में प्राचीन काल के शनि देव मंदिर स्थित है, जो कि क्षेत्र के सभी हिंदुओं का आस्था का मुख्य केंद्र है और हर वर्ष यहां शनि महाराज जी की पूजा बड़े धूमधाम से की जाती है.

साथ ही उनकी शोभायात्रा बड़े धूमधाम से निकाली जाती है और इस साल भी शनि देव महाराज जी की शोभायात्रा बड़े ही धूमधाम के साथ गदरपुर से रानी बाग के लिए रवाना हुई. तो वहीं अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इस शोभा यात्रा में शामिल होकर पुष्प वर्षा कर रानी बाग के लिए रवाना किया, जहां उनके मूर्ति का विसर्जन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.