50 हजार के इनामी बदमाश को उत्तराखंड पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट पर दबोचा, दुबई भागने की फिराक में था

author img

By

Published : Nov 18, 2022, 6:37 PM IST

Rudrapur police

उत्तराखंड की उधमसिंह नगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से 50 हजार के इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया (Rudrapur police arrested gangster) है, जिस पर उधमसिंह नगर जिले में कई मुकदमे दर्ज हैं. आरोपी लॉरेंस विश्नोई गैंग के संपर्क में भी रहा (Jugrat Singh arrested from Delhi airport) है.

रुद्रपुर: उधमसिंह नगर एसओजी की टीम ने दिल्ली एयरपोर्ट से 50 हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया (Rudrapur police arrested gangster) है. आरोपी के खिलाफ जिले में अलग-अलग थानों में 10 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. बताया जा रहा है कि आरोपी दुबई भागने की फिराक में है. पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ उत्तराखंड के अलावा राजस्थान, दिल्ली और यूपी में कई मुकदमे दर्ज हैं.

उधमसिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी का नाम जुगरात सिंह उर्फ जग्ग प्रधान है. जो दिनेशपुर का रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि जुगरात सिंह पर कोर्ट में बदमाशों को छुड़ाने, गदरपुर में फायर झोंकने, टेलर पर हमला करने और बाजपुर में वाहनों की लूट समेत कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. आरोपी पर पुलिस ने 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है. वहीं, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया हुआ था.

दुबई भागने की फिराक में था इनामी बदमाश.

पढ़ें- महल सिंह हत्याकांड: आरोपियों के घर कुर्की के लिए ढोल नगाड़े के साथ पुलिस ने कराई मुनादी

पुलिस ने बताया कि आरोपी दिल्ली एयरपोर्ट से दुबई जाने की फिराक में था, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया (Jugrat Singh arrested from Delhi airport). आरोपी के पास से पुलिस को एक पिस्टल, कारतूस, पासपोर्ट, एयर टिकट और 36500 रुपए बरामद हुए हैं. आरोपी के खिलाफ राजस्थान में दो दर्जन मुकदमे दर्ज हैं. इसके अलावा आरोपी के खिलाफ दिल्ली, यूपी में भी कई मुकदमे दर्ज है. आरोपी लॉरेंस विश्नोई गैंग के संपर्क में भी रहता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.